मुंबई (Mumbai)। टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर ईशान किशन ने भारत के लिए अभी तक दो टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के बाद इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टी20 इंटरनेशनल सीरीज (Australia T20 International Series) के लिए ईशान किशन भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा थे और उन्हें प्लेइंग XI में भी खेलने का मौका मिला था। इसके बाद वह साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 स्क्वॉड के लिए भारतीय टीम का हिस्सा तो रहे, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया।
ईशान किशन साउथ अफ्रीका दौरे से मानसिक थकान का हवाला देकर लौट गए थे। ऐसी खबरें आने लगीं कि ईशान किशन को स्क्वॉड में रखने के बावजूद खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा, जिसके चलते वह शायद परेशान हैं। टीम मैनेजमेंट और लीडरशिप के बीच इस तरह की बात होने लगी है कि ईशान किशन प्लेइंग XI में नहीं चुने जाने को सही तरह से नहीं ले रहे हैं। 25 साल के ईशान किशन की मुश्किलें तब और बढ़ गईं, जब उनकी दुबई में पार्टी करने की खबरें सामने आने लगीं।
एक रिपोर्ट में कहा कि उसे मानसिक थकान (मेंटल फटीग) हो रहा है क्योंकि वह लगातार टीम के साथ हैं और अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं। लेकिन इसके बाद वह दुबई गए और वहां पार्टी करते हुए नजर आए।’ वहीं ईशान किशन के करीबी एक सोर्स ने इस पर कहा, ‘जब एक बार उसको ब्रेक दे दिया गया, तो इससे क्या फर्क पड़ता है कि वह कहां समय बिता रहा है? वह गेम से कुछ समय अलग रहना चाहता था क्योंकि वह लगातार टीम के साथ ट्रैवल कर रहा था। उसे खेलने का मौका नहीं मिल रहा था और इससे उसकी मेंटल हेल्थ पर असर पड़ रहा था। वह दुबई में अपने भाई के जन्मदिन में शामिल होने पहुंचा था।’ ऐसा माना जा रहा है कि ईशान किशन ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने की इच्छा जताई थी, लेकिन उन्हें टी20 स्क्वॉड से ड्रॉप किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved