इंदौर: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रविवार को अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले के लिए मैदान पर उतरते ही एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium, Indore) में टॉस के लिए आते ही रोहित टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 150 मैच खेलने वाले पहले पुरुष क्रिकेट बन गए. गौरतलब है कि रोहित के नाम पहले से ही सर्वाधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड है यानि कि पुरुष क्रिकेट में उनसे ज्यादा टी20I मैच खेलने वाले कोई खिलाड़ी नहीं है.
अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में रोहित ने रविवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. भारतीय कप्तान ने बताया कि मेजबान टीम की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए गए हैं. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की वापसी हुई है और शुभमन गिल (Shubman Gill) और तिलक वर्मा (Tilak Varma) को बाहर रखा गया है. दूसरी तरफ अफगानिस्तान टीम में एक बदलाव है- रहमत शाह (Rahmat Shah) की जगह पर नूर अहमद (Noor Ahmed) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
रोहित ने कहा कि मैदान के इतिहास को देखते हुए वो चेज करना चाहते थे क्योंकि इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों को ज्यादा सफलता मिली है. युवा खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए रोहित ने कहा कि उन्हें छूट देने की जिम्मेदारी उनकी और बाकी सीनियर खिलाड़ियों की है. अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जदरान ने कहा कि उनकी टीम को बल्लेबाजी में सुधार करने की जरूरत है और नेट्स में उनकी टीम ने काफी अभ्यास भी किया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved