• img-fluid

    IND U19s vs AUS U19s: भारत की अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, सीरीज पर कब्‍जा

  • September 27, 2024

    नई दिल्‍ली । रुद्ध पटेल (77) और मोहम्मद अमान (71) की अर्धशतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों (Bowlers)के शानदार प्रदर्शन (Great performance)की बदौलत भारत की अंडर-19 टीम(भारत की अंडर-19 टीम ) ने गुरुवार को खेले गये तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को सात रनों से हराया। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ कर किया। 325 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 21 के स्कोर पर अपना पहला विकेट जैक कर्टेन (3) के रूप में गवां दिया। साइमन बड्ज (32) को हार्दिक राज ने आउट किया। इसके बाद कप्तान ओलिवर पीक और स्टीवन होगन ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 180 रन जोड़े। 41वें ओवर में हार्दिक राज ने स्टीवन होगन को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।

    स्टीवन होगन ने 84 गेंदों में 10 चौके और चार छक्के लगाते हुए (104) रनों की शतकीय पारी खेली। एलेक्स ली यंग (तीन) रन बनाकर हार्दिक का शिकार बने। 45वें ओवर में किरन चोरमले ने कप्तान ओलिवर पीक को आउट कर मैच को रोमांचक मोड़ दे दिया। ओलिवर पीक ने 115गेंदों में नौ चौके और दो छक्के लगाते हुए (111) रनों की पारी खेली। छठे विकेट के रूप में क्रिश्चियन होवे (10) चोरमले का शिकार बने।


    एडन ओ’कॉनर 20 गेंदों में (35) रन ने ऑस्ट्रेलिया की जीत की उम्मीद को जिंदा रखने का प्रयास किया। मैच की आखिरी गेंद पर युद्धजीत गुहा ने एडन ओ कॉनर को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट पर 317 के स्कोर पर रोकते हुए मैच भारत की झोली में डाल दिया।

    इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। 111 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले ओलिवर पीक को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। भारत की ओर से हार्दिक राज ने तीन विकेट लिये। किरण चोरमले और युद्धजीत गुहा ने दो-दाे बल्लेबाजों को आउट किया।

    इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 325 रनों का लक्ष्य दिया था। ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने सातवें ओवर में सलामी बल्लेबाज साहिल पारेख (20) का विकेट गवां दिया। इसके बाद हरवंश पंगालिया ने रुद्ध पटेल के साथ पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिये 112 रन जोड़े।

    24वें ओवर में ऐडन ओ’कॉनर ने हरवंश पंगालिया (46) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसकेे बाद कप्तान मोहम्मद अमान ने मोर्चा संभाला। रुद्ध पटेल ने 81 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्के लगाते हुए (77) रनों की पारी खेली। वहीं मोहम्मद अमान ने 72 गेंदोंं में छह चौके और एक छक्के की मदद से (71)रन बनाये।

    किरण चोरमले (30), हार्दिक राज (30) और केपी कार्तिकेय (8) रन बनाकर आउट हुये। चेतन शर्मा (18) और रोहित राजावत (2) रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 324 का स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर ऐडन ओ कॉनर ने चार विकेट लिये। एल रोनाल्डो को दो विकेट मिले। हैरी होएकस्ट्रा और क्रिश्चियन होवे ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

    Share:

    सुरक्षा परिषद को पारदर्शी और लोकतांत्रिक बनाने के लिए तुरंत सुधार की जरूरत - विदेश मंत्रालय

    Fri Sep 27 , 2024
    न्यूयॉर्क। विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) के सचिव (पश्चिम) तन्मय लाल (Tanmay Lal) ने कहा कि ‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) को अधिक पारदर्शी, कुशल, प्रभावी, लोकतांत्रिक और जवाबदेह बनने के लिए तत्काल सुधार की जरूरत है। तन्मय लाल ने यह टिप्पणी संयुक्त राष्ट्र के कार्यक्रम ‘लीडरशिप फॉर पीस’ (‘Leadership for Peace’) के दौरान कही। उन्होंने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved