img-fluid

Ind-Aus Test : टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर महाजीत, गाबा के बाद अब पर्थ में टूटा घमंड, बुमराह-यशस्वी बने जीत के हीरो

November 25, 2024

पर्थ. भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ (Perth) के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) ने 295 रनों से धमाकेदार जीत हासिल की. मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रनों का पहाड़ सरीखा टारगेट मिला था, जिसका पीछा करना असंभव सा था. ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसकरी पारी 238 रनों पर ही सिमट गई. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा.

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर चार मैच खेले थे, जिसमें उसे जीत मिली थी. 19 जनवरी 2021 को भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा के मैदान पर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. तब ऑस्ट्रेलिया 31 साल बाद उस मैदान पर टेस्ट मैच हारा था. अब भारतीय टीम ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भी कंगारुओं का घमंड चकनाचूर किया है.


भारतीय टीम ने पिछले 2 दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया है. इस बार हैट्रिक का मौका है. इस ‘महासीरीज’ में कुल 5 मैच खेले जाने हैं. सीरीज का अगला टेस्ट अब 6 द‍िसंबर से एड‍िलेड में होगा.

534 रनों का टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही. डेब्यूटेंट नाथन मैकस्वीनी अपना खाता भी नहीं खोल सके और पारी के पहले ही ओवर में बुमराह का शिकार बने. फिर नाइटवाचमैन पैट कमिंस (2) को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन लौटाया. तीसरे दिन का आखिरी विकेट मार्नस लाबुशेन (3) के रूप में गिरा, जो बुमराह का शिकार बने.

वहीं चौथे द‍िन जब खेल ऑस्ट्रेल‍िया ने 12/3 से शुरू किया. इसके बाद मोहम्मद स‍िराज ने उस्मान ख्वाजा (4) को द‍िन के दूसरे ही ओवर में चलता कर द‍िया. इस तरह ऑस्ट्रेल‍िया को 17 रन के स्कोर पर चौथा झटका लगा. इसके बाद स्टीव स्म‍िथ (17) और ट्रेव‍िस हेड ने 67 रनों की चौथे व‍िकेट के ल‍िए पार्टनरश‍िप की. लेकिन जब यह जोड़ी खतरनाक लग रही थी, तभी स‍िराज ने 79 के स्कोर पर स्म‍िथ को ऋषभ पंत के हाथों को कैच आउट करवा द‍िया.

आखिरकार ट्रेव‍िस हेड (89) का विकेट गिरा, उन्हें जसप्रीत बुमराह ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों लपकवाया. हेड का व‍िकेट 161/6 के स्कोर पर ग‍िरा. इसके कुछ देर बाद ही म‍िचेल मार्श (47) रन पर आउट हुए. इस तरह ऑस्ट्रेल‍िया को सातवां झटका लगा. मार्श नीतीश रेड्डी का टेस्ट क्रिकेट में पहला व‍िकेट बने. 227 के स्कोर म‍िचेल स्टार्क (12) वॉश‍िंंगटन सुंदर की फ‍िरकी में फंसकर आउट हुए. जो ऑस्ट्रेल‍िया टीम का आठवां झटका था.

इसके बाद सुंदर ने लायन (0) को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को 9वां झटका दिया था. आखिरी विकेट एलेक्स कैरी (36) के रूप में गिरा जो, हर्षित राणा की गेंद पर बोल्ड हुएय भारत की ओर से दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह को 3 और मोहम्मद स‍िराज को भी 3 व‍िकेट म‍िले. वहीं वॉश‍िंंगटन सुंदर को 2 सफलता म‍िली. एक-एक विकेट हर्षित राणा और नीतीश रेड्डी ने लिया.

भारत की दूसरी पारी में जायसवाल-कोहली के शतक
पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल (161) विराट कोहली (171) ने शानदार शतकीय पारी खेलीं. कोहली के टेस्ट करियर का ये 30वां और इस साल इंटरनेशनल मैचों में पहला शतक रहा. वहीं जायसवाल ने अपने शतक से कई र‍िकॉर्ड नाम क‍िए.

इससे पूर्व केएल राहुल ने ओपन‍िंग में जायसवाल के साथ 201 रनों की ऐत‍िहास‍िक पार्टनरश‍िप की. राहुल के बाद आए देवदत्त पड‍िक्कल (25) अपनी पारी ज्यादा लंबी नहीं खींच सके और जोश हेजलवुड की गेंद पर स्टीव स्म‍िथ को कैच थमा बैठे. पड‍िक्कल जब आउट हुए तो उस समय भारतीय टीम का स्कोर 275/2 हो गया. जायसवाल और देवदत्त के बीच में दूसरे व‍िकेट के ल‍िए 74 रनों की साझेदारी हुई.

भारत को तीसरा झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा. उन्होंने 297 बॉल पर 161 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. यशस्वी के टेस्ट करियर का ये चौथा शतक रहा. इसके बाद ऋषभ पंत (1) और ध्रुव जुरेल (1) कुछ खास नहीं कर पाए और जल्दी जल्दी आउट हो गए. यशस्वी जहां 313 के स्कोर पर तीसरे व‍िकेट के रूप में आउट हुए, वहीं 321 के स्कोर पर आते-आते भारत के 5 व‍िकेट ग‍िर गए. यानी 8 रन के अंदर भारत के 3 व‍िकेट ग‍िर गए.

यहां से विराट कोहली और वॉशिंगटन सुंदर ने भारत को फिर से संभाल लिया. कोहली ने तीन चौके और एक सिक्स की मदद से 94 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. सुंदर और कोहली के बीच छठे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी हुई. नाथन लायन ने सुंदर को बोल्ड करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. सुंदर ने 94 गेंदों का सामना करते हुए 29 रन बनाए.

यहां से विराट कोहली और नीतीश रेड्डी ने सातवें विकेट के लिए नाबाद 77 रनों की पार्टनरशिप की. कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 30वां और इस साल इंटरनेशनल मैचों में पहला शतक जड़ा. कोहली के इंटरनेशनल शतकों की संख्या 81 हो गई है. कोहली ने 143 गेंदों पर शतक पूरा किया, जिसमें 8 चौके और दो छक्के शामिल रहे. कोहली के शतक के साथ ही भारतीय पारी घोषित कर दी गई. नीतीश रेड्डी भी 38 रन (तीन चौके और दो छक्के) बनाकर नाबाद लौटे.

भारत-ऑस्ट्रेल‍िया की पहली पारी में सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों के नाम
इस मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेल‍िया की पहली दो पार‍ियों में सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने निकाले. पहली पारी में नीतीश कुमार रेड्डी 41 रनों के साथ भारतीय टीम के सबसे बड़े स्कोरर रहे. इस तरह भारत की टीम 150 रन बना सकी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और मिचेल मार्श ने दो-दो विकेट लिए. जबकि हेजलवुड को सर्वाधिक चार सफलताएं प्राप्त हुईं.

जवाब में ऑस्ट्रेल‍िया की टीम दूसरी पारी में 104 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह भारत की पहली पारी के आधार पर 46 रनों की बढ़त म‍िली बुमराह ने भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. वहीं हर्ष‍ित राणा को 3 और मोहम्मद स‍िराज को 2 विकेट मिले. ऑस्ट्रेल‍िया की ओर से पहली पारी में हाइएस्ट स्कोरर म‍िचेल स्टार्क (26) रहे.

ऑप्टस स्टेडियम में टॉस रहा है बॉस?
भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होने वाले टेस्ट मैच में कई मायनों में टॉस अहम होने वाला है. क्यों तो उसकी वजह बेहद खास है. कुल मिलाकर अब तक 4 टेस्ट मैच हुए हैं, जो टॉस जीतता है, वही मैच भी जीतता है. ऑप्टस स्टेडियम में अब तक कुल 4 टेस्ट मैच हुए हैं. जहां हर बार ऑस्ट्रेल‍िया की टीम ने टॉस जीता है. खास बात यह है कि हर बार टॉस जीतकर कंगारू टीम ने यहां पहले बल्लेबाजी करने का ही निर्णय लिया है. एक और गजब का संयोग भी है कि चारों बार टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करने के बाद ऑस्ट्रेल‍िया की टीम ने सभी मैच जीते हैं.

साल 2018 में ऑप्टस स्टेडियम में सबसे पहला कोई टेस्ट मैच खेला गया था. जहां भारत को 146 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. उस मुकाबले में नाथन लॉयन ने 8 विकेट लेकर टीम इंड‍िया की कमर तोड़ दी थी. इसके बाद दिसंबर 2019 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच यहां टेस्ट मैच हुआ. तब भी ऑस्ट्रेल‍िया ने इस टेस्ट मैच को 296 रनों से जीता था.

यहां तीसरा टेस्ट मैच वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच 30 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच हुआ. तब भी यहां ऑस्ट्रेल‍िया को जीत मिली. हाल में यहां 14 से 17 दिसंबर 2023 के दरम्यान पाकिस्तान संग ऑस्ट्रेल‍िया ने टेस्ट मैच खेला. जहां ऑस्ट्रेल‍िया ने 360 रनों से व‍िस्फोटक जीत दर्ज की. यानी एक बात तो साफ है कि पर्थ में 22 नवंबर को जो भी टीम टॉस जीतती है तो वह पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी.

पर्थ टेस्ट में 3 ख‍िलाड़‍ियों का हुआ डेब्यू…
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहला टेस्ट 22 नवंबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शुरू हुआ. इस मुकाबले में भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मैच में भारत के 2 और ऑस्ट्रेल‍िया के 1 ख‍िलाड़ी का डेब्यू हुआ. इस मैच में रव‍िचंद्रन अश्व‍िन और रवींद्र जडेजा जैसे दो दिग्गजों को बाहर किया गया. भारतीय टीम की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी, हर्ष‍ित राणा का टेस्ट डेब्यू हुआ. वहीं ऑस्ट्रेल‍िया की ओर से नाथन मैकस्वीनी का रेडबॉल क्रिकेट में डेब्यू हुआ.

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर 2024 – जनवरी 2025)
22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी

Share:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा की हवा में बागी और निर्दलीय भी उड़े

Mon Nov 25 , 2024
मुंबई। हाल ही में संपन्‍न हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) के नतीजे हर लिहाज ऐतिहासिक रहे, क्‍योंकि इस बार भाजपा (BJP) ने रिकॉर्ड 132 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस भी पहली बार केवल 16 सीटों पर सिमट गई। वहीं पार्टियों से बगावत कर निर्दलीय भी इस आंधी में उड़ते नजर आए। महाराष्ट्र की 15वीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved