• img-fluid

    रैपिड टेस्ट की संख्या बढऩे से बढ़े मरीजरोज औसतन 1 हजार मरीजों का हो रहा था टेस्ट, कल 1500 मरीज की टेस्टिंग

  • October 21, 2020

    इन्दौर। पिछले कुछ दिनों से सैम्पल की संख्या में कमी आने के कारण पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी घटने लगी थी। दरअसल टेस्ट की संख्या घटने से आंकड़ा कम होने लगा था। कल स्वास्थ्य विभाग ने रैपिड टेस्ट की संख्या बढ़ाई और प्रतिदिन से 500 से अधिक टेस्ट बढ़ गए, जिस पर आंकड़ा भी 260 तक आ पहुंचा। हालांकि संक्रमण दर अभी साढ़े 10 प्रतिशत ही है।

    चार दिनों से लगातार कम आ रहे कोरोना मरीजों के आंकड़े ने इन्दौरियों को फौरी तौर पर राहत तो दी है और संक्रमण दर भी घट रही है। पिछले पांच दिनों की तुलना की जाए तो संक्रमण दर का औसत भी 10 प्रतिशत पर आकर टिक गया है जो इसके पहले 15 प्रतिशत प्रतिदिन तक जा पहुंचा था। कल भले ही मरीजों का आंकड़ा 260 तक पहुंच गया हो, लेकिन कल हुई 2 हजार 467 जांच में ये आंकड़ा 10.58 प्रतिशत ही है। इसके साथ ही कल रैपिड टेस्ट की जांच भी बढ़ गई है। कल 1509 रैपिड टेस्ट और 680 आरटीपीसीआर जांच हुई है, जिसमें से 18 मरीजों की जांच फिर पॉजिटिव आई है, वहीं 2 सैम्पल खारिज हो गए हैं। इसके पहले जो रैपिड जांच फीवर क्लीनिक और पॉजिटिव आने वाले मरीजों के घर जाकर की जा रही थी, उसमें कमी आ गई थी। 17 अक्टूबर को 1024, 18 अक्टूबर को 862 और 19 अक्टूबर को 1050 जांच ही हो पाई थी, जिसका आंकड़ा कल बढ़कर 1509 पर जां पहुंचा है। स्वास्थ्य विभाग का कहना ह ैकि सैम्पल कलेक्शन और रैपिड जांच में अब संख्या बढ़ाई जाएगी। भले ही मरीजों की संख्या कम आ रही हो, लेकिन विभाग पूरी सतर्कता रख रहा है और जहां मरीज मिल रहे हैं, वहां रेंडमली जांच की जा रही है।

    मौतों का आंकड़ा भी 2 से 3 पर टिका
    कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की मौतों की संख्या भी प्रतिदिन औसतन 5 पर जा पहुंची थी, लेकिन अब यह कम होने लगी है। पिछले पांच दिनों से प्रतिदिन 2 से 3 मौतें हो रही हैं। कल मात्र 2 मौतें हुई, जिससे आंकड़ा बढ़कर 664 पर पहुंच गया।

    Share:

    HTC Desire 20+ स्मार्टफोन लॉन्च, जानियें कीमत व फीचर

    Wed Oct 21 , 2020
    HTC की ओर से उसके नए मोबाइल फोन को लॉन्च कर दिया गया है, इस मोबाइल फोन को HTC Desire 20+ के तौर पर ताइवान के बाजार में लॉन्च किया गया है। इस मोबाइल फोन के पहले कंपनी ने यहाँ जून महीने में HTC Desire 20 Pro को भी लॉन्च किया था। इसके लावा इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved