img-fluid

मां वैष्णो धाम में बढ़ रही यात्री-सुविधा, यात्रा ट्रैक पर बनेगा स्काई वॉक, पांच माह में होगा तैयार

July 29, 2022

जम्मू। मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi) यात्रियों की सुरक्षा (safety of passengers) तथा बेहतर यात्रा प्रबंधन (better travel management) के लिए यात्री कतार प्रबंधन (स्काई वॉक) का निर्माण होगा। सीपीडब्ल्यूडी (CPWD) की ओर से इसका निर्माण किया जाएगा। यह यात्रा ट्रैक से 20 फुट ऊपर वुडेन फ्लोरिंग (wooden flooring) वाला होगा। 200 मीटर लंबे स्काई वॉक (200 meter long sky walk) में दो रेस्क्यू इलाके होंगे। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों व महिलाओं के लिए बैठने का भी प्रबंध होगा। इसके साथ ही दो प्रतीक्षालय, वॉश रूम सुविधा का भी स्काई वॉक के साथ निर्माण किया जाएगा। प्रतीक्षालय में 150 यात्रियों के बैठने का प्रबंध होगा। उप राज्यपाल ने पांच महीने में कार्य को पूरा करने की हिदायत दी।


राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में वीरवार को उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने स्काई वॉक का ई-शिलान्यास करते हुए कहा कि सरकार यात्रियों को बेहतर तथा आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है ताकि यात्रा सुगम व बिना किसी बाधा के संपन्न हो। कहा कि सरकार पहले ही धार्मिक पर्यटन सर्किट विकसित करने की दिशा में काम कर रही है। इससे पर्यटन स्थलों के विकास व धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा के साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा। कहा कि स्काई वॉक से यात्रा प्रबंधन बेहतर होने के साथ ही यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सकेगी।

भवन परिसर में यात्रियों की भीड़भाड़ को कम करने तथा किसी भी परेशानी से बचने के लिए कतार लगाने में स्काई वॉक से सहूलियत मिलेगी। उप राज्यपाल ने दुर्गा भवन के निर्माण की प्रगति की भी समीक्षा की। पांच मंजिला इस भवन में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। साथ ही उन्होंने पार्वती भवन के रीमॉडलिंग पर भी चर्चा की। इस दौरान बोर्ड के सदस्य महामंडलेश्वर स्वामी विशेश्वरानंद गिरी, डा. अशोक भान, कुलभूल आहूजा, डा. नीलम सरीन, सुरेश कुमार शर्मा, रघु के मेहता आदि भी शामिल रहे।

यात्रियों के लिए पंच मेवा प्रसाद सुविधा का शुभारंभ
उप राज्यपाल ने श्रद्धालुओं के लिए पंच मेवा प्रसाद सुविधा का भी शुभारंभ किया। यह सुविधा दर्शनी ड्योढी, वाणगंगा, ताराकोट इलाके में मिलेगी। बाद में यह सुविधा हेलीपैड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट जम्मू तथा निहारिका कांप्लेक्स में भी उपलब्ध कराई जाएगी।

वैष्णो देवी कर्मियों के लिए कटड़ा में आवासीय परिसर गायत्री भवन बनेगा
मां वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के कर्मचारियों के लिए नोमाई कटड़ा में आवासीय परिसर का निर्माण किया जाएगा। उप राज्यपाल ने वीरवार को स्टाफ क्वार्टर गायत्री भवन की भी आधारशिला रखी। इस पर 7.62 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें 16 दो कमरे तथा 28 एक कमरे वाले आवास होंगे. इसमें किचन तथा बाथरूम भी होगा। पार्किंग सुविधा के साथ ही दो लिफ्ट तथा अग्निशमन के सभी उपयाय रहेंगे. एक साल की अवधि में इसका निर्माण पूरा होगा।

यात्रियों की ट्रैकिंग के लिए जल्द आरएफआईडी सुविधा
मां वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने उप राज्यपाल को बताया कि यात्रियों की ट्रैकिंग के लिए आरएफआईडी सुविधा जल्द शुरू की जाएगी। इसके साथ ही बैच में श्रद्धालुओं को भवन के लिए भेजा जाएगा। उप राज्यपाल ने सुरक्षा के सभी उपाय करने तथा पत्थर गिरने की घटनाओं को काबू में पाने के लिए विशेषज्ञों से सलाह लेने की हिदायत दी।

भगदड़ के बाद लिया था स्काई वॉक का फैसला
इस साल के पहले दिन मां वैष्णो देवी दरबार में भगदड़ में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। कई अन्य जख्मी हुए थे। इसके बाद प्रशासन ने तय किया था कि भवन में स्काई वॉक का निर्माण कराया जाएगा। ताकि भीड़भाड़ बढ़ने पर भगदड़ जैसी स्थिति से स्काई वॉक से बचा जा सके।

Share:

पार्थ चटर्जी के बाद TMC के ये नेता और अधिकारी भी हैं केंद्रीय एजेंसियों के रडार पर

Fri Jul 29 , 2022
कोलकाता। पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) पर ईडी (ED) के ताबड़तोड़ एक्शन के बाद पश्चिम बंगाल (West Bengal) में अब बार-बार एक सवाल पूछा जा रहा है कि अगला कौन? बंगाल की राजनीति में ये सवाल बार बार उछाला जा रहा हैं। सूत्रों के अनुसार बंगाल की राजनीति और अफसरशाही (politics and bureaucracy) में अभी कई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved