• img-fluid

    कोरोना संक्रमितों की बढ़ रही संख्या, फिर भी बरती जा रही लापरवाही

    July 21, 2020

    भोपाल। कोरोना संक्रमण अब तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं और हर जगह लापरवाही बरती जा रही है। सोशल डिस्टेंस तो लोग भूलते ही जा रहे हैं और भीड़ भाड़ जगहों पर मास्क भी नहीं लगा रहे हैं। अब तो यहां जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।

    बैंकों के बाहर लग रही भीड़
    कोरोना काल जब से शुरू हुआ है तब से ही बैंकों के बाहर भीड़ लग रही है और सोशल डिस्टेंस का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। अभी भी यह स्थिति बैंकों के बाहर बन रही है। सोमवार की सुबह बैंक के बाहर बड़ी संख्या में उपभोक्ता खड़े हुए थे जो सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं कर रहे थे और न ही मास्क लगाए हुए थे।

    आधार कार्ड बनवाने लगी रही भीड़
    आधार कार्ड सेंटरों पर भी भीड़ नजर आ रही है। सोमवार को आधार कार्ड बनवाने के लिए पहुंचे लोग एक साथ भीड़ लगाए हुए खड़े थे। यहां आधार कार्ड सेंटर संचालक द्वारा भी लोगों को न तो सोशल डिस्टेंस से खड़े होने की सलाह दी जा रही थी न ही मास्क लगाने की।

    राशन लेने उमड़ी भीड़
    बायपास रोड पर एक जगह राशन का वितरण किया जाता है और राशन लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। राशन लेने के लिए महिलाएं एक साथ भीड़ लगाकर बैठी रहती हैं और कई महिलाओं के चेहरे मुुंह पर मास्क भी नजर नहीं आता है।

    बाजार में दुकानों पर लग रही भीड़
    बाजार में दुकानों को भले ही सोशल डिस्टेंस का पालन कराने सहित अन्य सुरक्षा उपाय अपानाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं, लेकिन इसका पालन कहीं नहीं हो रहा है। दुकानों पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो रहे हैं और भीड़ लगाकर खड़े हो जाते हैं। दुकानों के अंदर तक बड़ी संख्या में लोग पहुंच जाते हैंमध्यप्रदेश में लॉकडाउन को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला किया है। कोरोना समीक्षा की बैठक करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अब प्रदेश के अधिक संक्रमण वाले जिलों में सप्ताह में 2 दिन लगातार पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाएं छोड़कर सभी गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। लॉकडाउन रविवार को रहेगा ही, दूसरा दिन शनिवार हो या सोमवार, यह जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के निर्णय अनुसार तय किया जाएगा। सभी जिलों में रात्रिकालीन कफ्र्यू रात्रि 8 बजे से प्रात: 5 बजे तक रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमणमुक्त जिलों को छोड़कर अन्य सभी जिलों में राज्य एवं केन्द्र सरकार के सभी कार्यालय 30 प्रतिशत से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किए जाएंगे, अधिकारी शत-प्रतिशत आएंगे। निजी कार्यालय एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान भी 30 प्रतिशत से 50 प्रतिशत क्षमता में संचालित होंगे। निजी दफ्तर तथा व्यापारिक संस्थानो में कोई कोरोना पॉजीटिव मिलने पर उसे 7 दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा।

    Share:

    त्योहारों के लिए सभी स्पेशल ट्रेनों में 120 दिन पहले मिलेगा रिजर्वेशन

    Tue Jul 21 , 2020
    भोपाल। एक अगस्त से यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों में 120 दिन पहले रिजर्वेशन करवाने की सुविधा मिलने जा रही है। इतना ही नहीं अब इनमें प्रीमियम व तत्काल बुकिंग की सुविधा भी एक साथ मिलने लगेगी। अभी तत्काल की सुविधा 30 राजधानी स्पेशल श्रेणी की ट्रेनों में ही मिल रही थी। हर स्पेशल ट्रेन में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved