नई दिल्ली। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय (Ministry of Social Justice and Empowerment) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 79 हजार से अधिक फोन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)से किए गए हैं। ‘एल्डरलाइन’ के जरिये महिलाओं की तुलना में पुरुषों ने अधिक मदद मांगी है। बुजुर्गों (the elderly) के लिए सरकारी हेल्पलाइन सुविधा ‘एल्डरलाइन’ पर मई माह से 3.39 लाख से अधिक फोन (Over 3.39 lakh phones) आए हैं। इनमें से 79 हजार से अधिक फोन उत्तर प्रदेश से किए गए हैं। ‘टाटा ट्रस्ट्स’(Tata Trusts’) के सहयोग से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय(Ministry of Social Justice and Empowerment) द्वारा शुरू की गई राष्ट्रीय हेल्पलाइन (National Helpline) सुविधा का लक्ष्य बुजुर्ग लोगों को सहायता मुहैया कराना है।
मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 54,432 कॉल उत्तराखंड, 42,610 तेलंगाना, 27,708 तमिलनाडु और 22,711 कर्नाटक से किए गए। ‘एल्डरलाइन’ के जरिये महिलाओं की तुलना में पुरुषों ने अधिक मदद मांगी है। आंकड़ों के अनुसार 23,390 पुरुषों और 8,178 महिलाओं ने इस हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved