कोरोना को मात देने वाले मरीजों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हैदराबाद में कोरोना को मई में मात दे चुके मरीज के मस्तिष्क में दुर्लभ व्हाइट फंगस (white fungus) मिला, जिसे वैज्ञानिक भाषा में एस्परजिलस भी कहते हैं। फंगस मरीज की नाक से मस्तिष्क में पहुंचा था।
मरीज नहीं था डायबिटिक
डॉ. रंगनाधाम बताते हैं कि फंगस इंफेक्शन के अधिक मामले मधुमेह (diabetes) से ग्रसित मरीजों में मिलते हैं। ये मामला दुर्लभ इसलिए भी है क्योंकि रेागी डायबिटीक नहीं था। डॉक्टरों ने बताया कि मस्तिष्क के भीतर छोटे-छोटे टुकड़े मिले हैं जिनमें ऑपरेशन के दौरान कोई बदलाव नहीं देखा गया। इसी तरह मस्तिष्क (Brain) के एक हिस्से में सड़ा हुआ तत्त्व मिला है जो मस्तिष्क से पूरी तरह अलग था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved