• img-fluid

    कोरोना मरीजों की बढ़ी मुश्‍कीलें, नाक से दिमाग में पहुंचा white fungus, सर्जरी से निकाला बाहर

  • August 07, 2021


    कोरोना को मात देने वाले मरीजों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हैदराबाद में कोरोना को मई में मात दे चुके मरीज के मस्तिष्क में दुर्लभ व्हाइट फंगस (white fungus) मिला, जिसे वैज्ञानिक भाषा में एस्परजिलस भी कहते हैं। फंगस मरीज की नाक से मस्तिष्क में पहुंचा था।



    हैदराबाद (Hyderabad) के सनसाइन अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉ. पी रंगनाधाम बताते हैं कि रोगी मई में कोरोना से स्वस्थ हुआ था। कुछ समय बाद उसे बोलने में दिक्कत शुरू हुई। एमआरआई किया गया तो उसमें थक्के दिखे। बाद में पता चला कि दिमाग में दुर्लभ व्हाइट फंगस है जो मस्तिष्क में जमा हुआ था। सर्जरी से फंगस को निकाल दिया गया है।

    मरीज नहीं था डायबिटिक
    डॉ. रंगनाधाम बताते हैं कि फंगस इंफेक्शन के अधिक मामले मधुमेह (diabetes) से ग्रसित मरीजों में मिलते हैं। ये मामला दुर्लभ इसलिए भी है क्योंकि रेागी डायबिटीक नहीं था।  डॉक्टरों ने बताया कि मस्तिष्क के भीतर छोटे-छोटे टुकड़े मिले हैं जिनमें ऑपरेशन के दौरान कोई बदलाव नहीं देखा गया। इसी तरह मस्तिष्क (Brain) के एक हिस्से में सड़ा हुआ तत्त्व मिला है जो मस्तिष्क से पूरी तरह अलग था। 

    Share:

    साढ़े 6 करोड़ की सडक़ का भूमिपूजन हो गया और अब शासन ने मंजूरी रोकी

    Sat Aug 7 , 2021
    इंदौर। अभी 24 जुलाई को ही धूमधाम से महालक्ष्मी नगर मेन रोड (Mahalaxmi Nagar Main Road) व तुलसी नगर (Tulsi Nagar) तक की सवा किलोमीटर अधूरी फोनलेन सडक़ के चौड़ीकरण के लिए भूमिपूजन (Bhoomi Pujan) किया गया था। प्राधिकरण बोर्ड (Authority Board) द्वारा मंजूरी के बाद मास्टर प्लान में साढ़े 6 करोड़ की 100 फीट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved