• img-fluid

    डेंगू का टीका तैयार करने में वैज्ञानिकों की बढ़ी मुश्किलें, भारत में नहीं मिल रहा डेंगू से बचा व्‍यक्ति

  • May 17, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi) । भारत (India) में एक भी व्यक्ति डेंगू सीरो निगेटिव नहीं बचा है। इसका मतलब ऐसे व्यक्तियों से है, जिन्हें जीवन में कभी डेंगू न हुआ हो। यानी देश की आबादी में ऐसा कोई नहीं है। इसका नुकसान यह है कि चंद महीने में कोरोना का टीका बनाने वाले भारतीय वैज्ञानिक डेंगू रोधी टीका (anti dengue vaccine) बनाने में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।

    वैज्ञानिकों के अनुसार, किसी भी संक्रमण (Infection) के खिलाफ टीके की खोज के लिए क्लीनिकल ट्रायल की आवश्यकता पड़ती है। इस ट्रायल में स्वस्थ और एंटीबॉडी ग्रस्त दोनों तरह के लोग होते हैं। ऐसा इसलिए, ताकि वैज्ञानिक दोनों समूह के बीच तुलना करके टीका का असर पता कर सकें।

    नई दिल्ली स्थित भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महामारी विज्ञान और संक्रामक रोग विभागाध्यक्ष डॉ. निवेदिता गुप्ता ने बताया कि दुनिया में कई जगह डेंगू के टीके की खोज चल रही है। भारत ने भी इस दिशा में काफी प्रगति की है।

    मौजूदा समय में दो बड़ी कंपनियां भारत में टीका पर परीक्षण कर रही हैं। हालांकि, टीके पर खोज से पहले हमारे लिए भारतीय (Indian) आबादी में डेंगू सीरो पॉजिटिविटी यानी लोगों में डेंगू के खिलाफ विकसित एंटीबॉडी का स्तर पता करना जरूरी था।


    दुनिया का सबसे बड़ा डेंगू सीरो सर्वे
    डॉ. निवेदिता के मुताबिक, देश के 15 राज्य के 60 जिलों में 240 क्लस्टर में जाकर 12,300 लोगों की रक्त जांच की गई। यह दुनिया का सबसे बड़ा डेंगू सीरो सर्वे है। सर्वे में यह पता चला कि देश के 49 फीसदी आबादी में डेंगू के खिलाफ एंटीबॉडी है। इसका मतलब है कि देश का हर दूसरा व्यक्ति जीवन में एक बार डेंगू संक्रमित हुआ है। चूंकि यह सर्वे 2017-18 में हुआ था तब से लेकर अब स्थिति में और बदलाव आया है।

    यही वजह है कि भारत में डेंगू सीरो निगेटिव न मिलने की वजह से टीका ट्रायल के लिए फार्मा कंपनियों को विदेश में जाकर लोगों का चयन करना पड़ रहा है।

    सरकारी फंड के बिना नहीं बनाएंगे टीका
    कोरोना की तरह डेंगू का टीका क्यों नहीं बनाने का सवाल पूछने पर डॉ. निवेदिता ने कहा, यही सवाल आईसीएमआर ने टीका निर्माता कंपनियों से पूछा था। कंपनियों ने कहा कि सरकार के आर्थिक सहयोग के बगैर परीक्षण शुरू नहीं कर सकते हैं। इन्होंने फिलीपींस की उस दुर्घटना का जिक्र किया, जिसमें डेंगवाक्सिया का टीकाकरण होने के बाद कुछ मौत दर्ज हुईं थीं।

    यह टीका दुनिया की सबसे महंगी खोज में से एक है। सरकार से आर्थिक सहयोग मिलने के बाद इन्होंने परीक्षण शुरू किए। पैनेसिया के ट्रायल में आईसीएमआर ने बजट आवंटित किया है।

    बच्चों के लिए बन रहा टीका
    भारत में डेंगू रोधी टीके की खोज के लिए दो बड़ी फार्मा कंपनियां खोज में जुटी हैं। इन्हीं में से एक पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) कंपनी ने अपना ट्रायल विदेशी अस्पतालों में भी करने का निर्णय लिया है। सीरम कंपनी दो से 18 साल तक की आयु वालों के लिए टीका पर काम कर रही है। अब तक पहले और दूसरे चरण का ट्रायल पूरा हुआ है। इन दोनों ही परीक्षण में टीका प्रभावी पाया गया है। तीसरे चरण के ट्रायल के लिए उन्हें डेंगू सीरो निगेटिव लोगों की जरूरत पड़ रही है।

    Share:

    केन्द्र की मंजूरी के बाद बार से निकलकर सीधे CJI बनने वाले चौथे जज होंगे विश्वनाथन

    Wed May 17 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। देश के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of India) डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) की अगुवाई वाले कॉलेजियम (Collegium) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में जज के तौर पर शामिल किए जाने के लिए केंद्र के सामने दो नामों की सिफारिश की है। इनमें आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट (Andhra Pradesh High Court) के मुख्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved