नई दिल्ली. सरकार फंड जुटाने के लिए सरकारी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेच रही है. लेकिन कोरोना वायरस के कारण हिस्सेदारी बेचने में सरकार को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस कारण सरकार ने देश की दूसरी सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. के लिए बोली लगाने की अंतिम तारीख को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया है. इस बार सरकार ने तारिख को दो महीने बढ़ाकर 30 सितंबर 2020 कर दिया है.
यह तीसरा मौका है जब सरकार ने बीपीसीएल की बोली लगाने की तारीख को आगे बढ़ाया है. डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने ट्विटर में कहा है कि कोरोना वायरस के चलते सरकार ने EOI के सब्मिट करने की तारीख को 30 सितंबर तक बढ़ाने का फैसला लिया है.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले साल नवंबर में सरकार को बीपीसीएल में अपनी समूची 52.98 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की अनुमति दी थी. हालांकि, बीपीसीएल के लिए ईओआई या बोलियां सात मार्च को ही मांगी गई.
पहले ईओआई जमा कराने की तारीख दो मई थी, लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण 31 मार्च को इसे बढ़ाकर 13 जून किया गया. ताकि ज्यादा से ज्यादा बोलियां बुलाई जा सकें. 26 मई को इसे बढ़ाकर 31 जुलाई किया गया. अब इसे बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया है. (एजेन्सी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved