img-fluid

Vaccination Center और Counter की संख्या बढ़ाएं: स्वास्थ्य मत्री

April 05, 2021

भोपाल। स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी (Prabhuram Choudhary) ने कहा है कि जो लोग 45 वर्ष से अधिक आयु के हैं वो कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) लगवायें। सभी लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन (Vaccine) लग सके इसके लिए वैक्सीनेशन केंद्रों (Vaccination Centers) और उन पर काउंटरों (Counter) की संख्या को बढ़ाया जायेगा। उन्होंने जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन (Civil surgeon) को निर्देश दिए हैं कि आवश्यकता होने पर फीवर क्लीनिक (Fever Clinic) में टेस्ट काउंटर (Test Counter) की संख्या बढ़ायें ताकि मरीजों को टेस्ट (Test) करवाने के लिए अधिक इंतजार नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि भोपाल (Bhopal) के जय प्रकाश जिला चिकित्सालय (Jai Prakash District Hospital) स्थित फीवर क्लीनिक (Fever Clinic) में एक के स्थान पर दो काउंटर (Counter) की व्यवस्था की गई है। कोरोना संक्रमण (Corona infection) को रोकने के लिए रोको-टोको अभियान के तहत और सख्ती के साथ कार्रवाई करें। उन्होंने कहा है कि शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन (Vaccination) कराने के लिए वैक्सीनेशन केंद्र (Vaccination Center) बढ़ायें। किसी भी स्थिति में कोरोना संक्रमण (Corona infection) को और बढऩे नहीं देना है, इसके लिए समस्त आवश्यक प्रबंध किए जाये। उन्होंने वैक्सीनेशन केंद्र (Vaccination Center) पर वैक्सीनेशन (Vaccination) कराने आये राजेश बक्शी (Rajesh Bakshi) को रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र (Registration certificate) प्रदान करते हुए कहा कि 6 सप्ताह के बाद दूसरा डोज भी अवश्य लगवायें।

Share:

पिछले माह इंदौर में 273 कोरोना मौतें

Mon Apr 5 , 2021
लौट आया कोरोना… श्मशानों में अंतिम संस्कारों के लिए जगह नहीं… अप्रैल के मात्र 4 दिनों में 106 चिताएं जलीं इन्दौर निलेश राठौर। प्रशासन (Administration) इंदौर (Indore) में हर दिन भले ही दो-चार मौतों (death) के आंकड़े दे रहा हो, लेकिन कोरोना (Corona) की भयावहता का सच उगलते इंदौर के केवल 9 श्मशान घाटों से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved