• img-fluid

    क्षमा की शक्ति से प्रेम तत्व को बढ़ाएं

  • November 28, 2022

    • खरगोन में हुआ सहज योग मंदिर निर्मलाश्रम का शुभारंभ-प्रदेश में भ्रमण करेगा श्रीमाताजी का महालक्ष्मी रथ

    उज्जैन। रविवार को खरगोन में परम चैतन्य से सराबोर वातावरण में सहज योग मंदिर का शुभारंभ हुआ। इस दौरान दो दिवसीय कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। उद्घाटन एवं श्री माताजी की पूजा के उपरांत सामूहिकता को संबोधित करते हुए प्रदेश समन्वयक दीपक गोखले ने कहा कि सहज योगी क्षमा की शक्ति का अधिक से अधिक उपयोग करें जिससे प्रेम तत्व के साथ ही हमारी आध्यात्मिक शक्ति भी बढ़ेगी। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश समन्वयक महेन्द्र व्यास ने कहा कि मध्य प्रदेश में श्रीमाताजी की रथ यात्रा भ्रमण करेगी। पूरे विश्व में श्री माताजी का सौंवा जन्मदिवस छिंदवाड़ा में 20 से 22 तक मनाया जाएगा। पिछली जन्मदिवस पूजा पर छिन्दवाड़ा से तीन रथ यात्रा के लिए निकले थे जिनके नाम श्री महाकाली, श्री महासरस्वती और श्री महालक्ष्मी हैं। मध्य प्रदेश में श्री महालक्ष्मी रथयात्रा का कार्यक्रम है।



    आपने सामूहिकता से अधिक से अधिक संख्या में 100 वे जन्मोत्सव समारोह को मनाने के लिये छिन्दवाड़ा आने की अपील की। इन्दौर समन्वयक निलेश नायक ने बताया कि मध्य प्रदेश के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सहज योग कार्यक्रमों के लिए शासन से अनुमति मिली है एवं खरगोन जि़ले में जितने भी स्वास्थ्य केंद्र है वहाँ सामूहिकता कार्यक्रम आयोजित करें। दो दिवसीय शुभारंभ कार्यक्रम का रविवार को समापन हुआ। इस दौरान कल सुबह रैली निकाली गई और नाचते गाते चेतन्य से सराबोर होकर सहज योगी भाई बहन निर्मला आश्रम पहुँचे। इस दौरान बड़ी संख्या में छिंदवाड़ा सहित अन्य स्थानों से भी सहज योगी पहुँचे।

    Share:

    प्राधिकरण की कितनी संपत्तियों पर कब्जा..ढूँढेगें अधिकारी

    Mon Nov 28 , 2022
    सीईओ ने कहा नोडल अधिकारी ऐसी संपत्तियों को चिह्नित कर नोटिस जारी करें और अतिक्रमण हटवाएं उज्जैन। पिछले तीन दशक में प्राधिकरण ने कई कॉलोनियां बनाई है। इनमें से कई ने वर्षों से प्लाट और मकान बिके नहीं हैं तथा उन पर अवैध कब्जे हो गए हैं। ऐसी प्राधिकरण की संपत्तियों को ढूँढने तथा कब्जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved