हिसार । हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग (Provincial President of Haryana Pradesh Trade Board Bajrang Garg) ने कहा कि टोल प्लाजा दरों में वृद्धि से (Increase in Toll Plaza Rates) आम जनता पर (On the General Public) आर्थिक बोझ बढ़ेगा (Will increase the Financial Burden) । बजरंग गर्ग ने कहा कि लोकसभा चुनाव खत्म होते ही केंद्र सरकार ने फिर से राष्ट्रीय राजमार्ग के टोलों की दरों में 5 प्रतिशत वृद्धि व दूध में 2 रुपए लीटर वृद्धि की है। टोल के किराए में बार-बार वृद्धि करने से यात्रियों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा और ट्रांसपोर्ट महंगी होने से हर जरूरत का सामान भी महंगा होगा। जबकि देश भर में लगभग 855 टोल प्लाजा लगे हुए हैं।
बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार के नियम अनुसार एक से दूसरा टोल प्लाजा 60 किलोमीटर की दूरी पर ही लगाया जा सकता है मगर अग्रोहा व माईयड़ के बीच टोल प्लाजा कि सिर्फ लगभग 34 किलोमीटर की दूरी है। ऐसे में अग्रोहा में जो टोल प्लाजा लगाया गया है वह सरासर गलत है। अग्रोहा टोल प्लाजा हटाने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कई बार ब्यान आ चुके हैं मगर कई साल बीत जाने के बाद भी अग्रोहा टोल प्लाजा अभी तक नहीं हटा है। ऐसे देश भर में अनेकों नाजायज टोल प्लाजा लगे हुए हैं। जिसकी दूरी 60 किलोमीटर से कम है। सरकार को तुरंत प्रभाव से 60 किलोमीटर की दूरी के अंदर जो टोल प्लाजा लगे हुए हैं उसे तुरंत प्रभाव से हटाना चाहिए और टोल की दरों में जो बढ़ोतरी की है वह तुरंत प्रभाव से वापिस लेनी चाहिए।
बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार ने अमूल व वेरका दूध में 2 रुपए प्रति लीटर वृद्धि कर दी है जबकि इससे पहले भी 7 फरवरी को दूध के रेटों में वृद्धि की थी। बजरंग गर्ग ने कहा कि देश में जब से भाजपा सरकार आई है तब से अब तक दूध, दही, आटा, दालें, चावल, सरसों तेल, रसोई गैस आदि सामान की कीमतें पहले से लगभग 100 से 250 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। जब से देश आजाद हुआ है तब से अब तक कपड़ा, चीनी, दूध, दही, लस्सी पर कभी टैक्स नहीं था मगर भाजपा सरकार ने इन चीजों पर भी 5 प्रतिशत जीएसटी लगाकर गरीबों के मुंह का निवाला छीनने का काम किया है। देश व प्रदेश में लगातार बेतहाशा महंगाई बढ़ने से जनता में सरकार के प्रति बड़ी भारी नाराजगी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved