इंदौर। चोइथराम मंडी (Choithram Mandi) में आज बींस (Beans) 210 किलो बिका, वहीं पालक (Spinach) भी 40 किलो बिक रहा है। इसके अलावा टमाटर (Tomato), पालक और शिमला सहित अन्य सब्जियों के भाव में भी तेजी आ गई है।
मंडी (Mandi) में बेस्ट क्वालिटी का टमाटर (Tomato) 600 से लेकर 650 रुपए प्रति कैरेट बिका, वहीं मीडियम क्वालिटी का टमाटर 400 से 350 रुपए कैरेट मिल रहा है, जबकि यही टमाटर (Tomato) चार दिन पहले 350 से लेकर 300 रुपए कैरेट तक बिक रहा था। इसी प्रकार गिलकी, फूल गोभी, चवलाफली, तुरई, शिमला के भाव में तेजी रही। मंडी में थोक में गिलकी 30, भिंडी 20 तथा शिमला 35 से 40 रुपए किलो बिक रही है। चवलाफली 25, बैंगन 10, लौकी 12 व तुरई 30 किलो बिक रही है। फूल गोभी मंडी में ही 250 से 300 की एक पल्ली बिक रही है।
हरी मिर्च, नींबू में तेजी जारी
मंडी (Mandi) में पिछले 25 दिनों से हरी मिर्च और नींबू (Lemon) में तेजी जारी है। नींबू (Lemon) मंडी में सात से आठ रुपए नग तथा हरी मिर्च (Green Chillies) भी 45 से 50 किलो से कम नहीं है। मंडी में तडक़े 4 बजे नींबू की नीलामी होती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved