इन्दौर। चोइथराम मंडी में टमाटर सहित अन्य हरी सब्जियों के भाव में तेजी आई है, वहीं टीका नहीं लगवाने वाले लोगों को वापस लौटाया गया है। चोइथराम मंडी में इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों से सब्जियां कम आ रही हैं। भिंडी, लौकी, गिलकी, चवलाफली, गवारफली, फूलगोभी और पत्तागोभी सहित अन्य हरी सब्जियों की आवक कम होने के कारण सभी के भाव में पहले की अपेक्षा तेजी है। टमाटर की भी कम आवक होने से भाव 550 से 600 रुपए प्रति कैरेट हो गए हैं, जबकि 5 दिनों पहले तक टमाटर के भाव 250 से 350 प्रति कैरेट थे। इसी प्रकार प्याज के भाव में भी तेजी आई है। आलू के भाव में जरूर कमी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved