img-fluid

आम आदमी को झटका! सरसों तेल, रिफाइंड, चाय, नमक, दूध समेत इन चीजों के दाम बढ़ें

April 03, 2021

नई दिल्ली। बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। जरूरी सामानों के दाम बढ़ने से आम आदमी का बजट बिगड़ रहा है। चावल (rice price), दाल, आटा, सरसों तेल, सोयाबीन तेल (edible oil price) या फिर चाय हो या नमक (Salt price) एक साल में इनकी कीमतें इतनी बढ़ गई हैं कि किचन का बजट गड़बड़ा गया है।

उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, एक अप्रैल 2020 के मुकाबले एक अप्रैल 2021 को खाद्य तेलों की कीमतों में 47 प्रतिशत, दालों की कीमतें 17 प्रतिशत और खुली चाय में 30 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है। वहीं, चावल के रेट में 14.65 प्रतिशत, गेहूं के आटे में 3.26 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, चीनी सस्ती हुई है।


जानें, कितना बढ़ा खाने के तेलों के दाम?
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक साल में खाने के तेलों की कीमतों भारी इजाफा हुआ है। पैक पाम तेल 87 रुपये से उछलकर करीब 121 रुपये, सूरजमुखी तेल 106 से 157, वनस्पति तेल 88 से 121 और सरसों का तेल (पैक) 117 से 151 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं। मूंगफली 139 से 165 और सोया तेल 99 से 133 रुपये लीटर पर पहुंच गया है।

जानें, चाय और दूध का लेटेस्ट रेट
खाने के तेल के अलावा चाय और दूध के दाम भी बढ़े हैं। एक साल में खुली चाय 217 से 281 रुपये किलो पहुंच गई है। चाय के दाम में कुल 29 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। नमक के भाव भी इस एक साल में 10 फीसद बढ़ चुका है। वहीं दूध भी 7 फीसद महंगा हो चुका है। बता दें कि उपभोक्ता मंत्रालयप पर दिए गए ये आंकड़े देशभर के 135 खुदरो केंद्रों में से 111 केंद्रों से जुटाए गए हैं।

जानें, कितना महंगा हुआ दाल?
ताजा आंकड़ों के मुताबिक अरहर यानी तूअर की दाल औसतन 91 रुपये किलो से करीब 106 रुपये , उड़द दाल 99 से 109, मसूर की दाल 68 से 80 रुपये प्रति किलो पर पहुंच चुकी है। मूंग दाल भी 103 से 105 रुपये किलो पर पहुंच गई है।

Share:

दुर्ग में कोरोना से इतनी मौतें कि श्मशान में कम पड़ रही जगह, मर्च्यूरी भी फुल

Sat Apr 3 , 2021
दुर्ग। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग (Durg) जिले में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण अनकंट्रोल होते जा रहा है। आलम ये है कि श्मशान घाट में शवों के अंतिम संस्कार के लिए भी जगह कम पड़ रही है। बेकाबू होते कोरोना पर काबू पाने के लिए प्रशासन हर संभव कोशिश का दावा कर रहा है, लेकिन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved