नई दिल्ली। घरेलू स्तर पर वाहनों की मांग में तेजी जारी है। गत नवंबर माह में यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री में पिछले साल नवंबर के मुकाबले 28 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं, सभी प्रकार के तिपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री में पिछले साल नवंबर के मुकाबले 108 फीसद का इजाफा रहा। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) की तरफ से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल नवंबर में यात्री वाहनों की 2,76,231 यूनिट की बिक्री हुई जबकि पिछले साल नवंबर में 2,15,626 यूनिट की बिक्री हुई थी।
यात्री वाहनों में पैसेंजर कार, यूटिलिटी वाहन और वैन शामिल हैं। नवंबर माह में पैसेंजर कार की बिक्री में 30 फीसद की बढ़ोतरी रही। पिछले साल नवंबर में 1,00,906 पैसेंजर कार की बिक्री हुई थी जो इस साल नवंबर में बढ़कर 1,30,142 यूनिट हो गई। आंकड़ों के मुताबिक नवंबर माह में सभी प्रकार के तिपहिया वाहनों की कुल बिक्री 45,664 रही, जबकि पिछले साल नवंबर में 22,551 यूनिट की बिक्री हुई थी।
सियाम की रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर में दोपहिया वाहनों की कुल घरेलू बिक्री में पिछले साल नवंबर की तुलना में 20 फीसद से अधिक का इजाफा रहा। पिछले साल नवंबर में घरेलू स्तर पर दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 10,61,493 यूनिट की थी जबकि इस साल नवंबर में यह बिक्री 12,36,190 यूनिट तक पहुंच गई। दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री में 7,88,893 यूनिट के साथ सबसे अधिक हिस्सेदारी मोटरसाइकिल की रही।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved