• img-fluid

    AI से जुड़ी नौकरियों में इजाफा, भारत में भी हायरिंग ने पकड़ी रफ्तार

  • March 29, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artifical Intelligence) यानी AI का इस्तेमाल दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहा है. इसका तेज विकास होने से भारत में भी AI और मशीन लर्निंग में माहिर प्रोफेशनल्स की डिमांड बढ़ रही है. स्टाफिंग फर्म रैंडस्टैड के मुताबिक महामारी के बाद AI और ML से जुड़ी नौकरियों में हर साल 30 फीसदी का इजाफा हो रहा है, जबकि बाकी डिजिटल स्किल्स की मांग इसके मुकाबले दोगुने से भी कम स्पीड से बढ़ रही है.

    अनुमान है कि भारत में करीब 2 लाख लोग AI और ML की स्किल से लैस हैं. AI की बढ़ती अहमियत के असर से अब नई तरह की नौकरियों के मौके भी पैदा हो रहे हैं और कंपनियां अपने डिजिटल बदलाव में AI और ML को शामिल करने की कोशिशों में लगी हैं.

    AI प्रोफाइल्स पर ज्यादा सैलरी!
    AI और ML कई कामों को खुद ब खुद करने के साथ ही इंसानों की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में भी काफी मददगार है. भारत में MNCs के Global Capability Centres भी AI और ML से जुड़ी नौकरियों की डिमांड बढ़ा रहे हैं. ये सेंटर्स मूल कंपनियों को डिजिटल बनाने में मदद के लिए देसी टैलेंट का इस्तेमाल करते हैं. पारंपरिक कारोबार भी डिजिटल होने के लिए तैयार हैं जिसमें AI और ML का खास रोल है. दूसरी डिजिटल जॉब्स के मुकाबले AI और मशीन लर्निंग से जुड़ी नौकरियों में सैलरी भी बेहतर है. प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियां सबसे ज्यादा सैलरी देती हैं.


    AI प्रोफाइल्स पर ज्यादा इंक्रीमेंट!
    आईटी सर्विसेज से जुड़ी कंपनियों में 0 से 5 साल के अनुभव वाले AI और ML प्रोफेशनल्स को 14 से 18 लाख रुपये, GCC में 16 से 20 लाख रुपये और प्रॉडक्ट्स बनाने वाली कंपनियों में 22 से 26 लाख रुपये तक वेतन मिल जाता है. वहीं इतने ही अनुभव वाले दूसरे डिजिटल सेक्टर्स में 8 से 22 लाख रुपये तक ही वेतन मिलता है. 10 से 15 साल के अनुभव वाले AI और ML एक्सपर्ट्स को 44 लाख से 96 लाख रुपये तक की सैलरी मिल जाती है. अगर सामान्य डिजिटल और AI-ML के सैलरी इंक्रीमेंट की बात करें तो बाकी क्षेत्रों में इस अनुभव वाले लोगों को 9 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद है, जबकि AI-ML सेगमेंट में साढ़े 12 फीसदी की बढ़ोतरी मिल सकती है. वहीं कुछ मामलों में ये बढ़ोतरी 50 फीसदी तक भी हो सकती है.

    AI ने पैदा किए नए जॉब प्रोफाइल्स
    अगर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग सेगमेंट्स में मौजूद जॉब प्रोफाइल्स की बात करें तो नई तरह की करीब एक दर्जन नौकरियां भी सामने आई हैं जिनमें चैटबॉट डेवलपर और प्रॉम्प्ट इंजीनियर, AI एथिक्स स्पेशलिस्ट और रोबोटिक्स इंजीनियर जैसे ऊंचे पदों वाली नौकरियां भी शामिल हैं. इसके अलावा एजुकेशन सेक्टर में भी AI सिलेबस डेवलपर और AI लर्निंग आर्किटेक्ट जैसी प्रोफाइल्स शामिल हैं. पुरानी स्किल्स वाले लोगों को थोड़ी ट्रेनिंग देकर भी इन पदों को भरने की संभावना है जैसे IT सुरक्षा एक्सपर्ट्स AI सुरक्षा विशेषज्ञ बन सकते हैं.

    Share:

    सोशल मीडिया पर मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि देकर घिरी सपा, यूजर्स दे रहे ऐसे रिएक्शन

    Fri Mar 29 , 2024
    बांदा (Banda) । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की बांदा जेल (Banda Jail) में बंद माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari) की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक की मौत शोक जताया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए श्रद्धांजलि दी. समाजवादी पार्टी ने ‘X’ हैंडल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved