img-fluid

आजम खान के 5 हजार करोड़ का हिसाब तलाश रहीं आयकर टीमें, अब तक नहीं मिले निवेशों के दस्तावेज

September 15, 2023

लखनऊ (Lucknow) । सपा महासचिव व पू‌र्व मंत्री आजम खान (Aajam Khan) और उनके करीबियों के ठिकानों पर लखनऊ, रामपुर और मेरठ में आयकर विभाग के छापे (Income Tax raids) की कार्रवाई गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रही। आयकर की टीमें पांच हजार करोड़ का हिसाब तलाश रही हैं। जौहर यूनिवर्सिटी (Jauhar University) से जुड़े इन निवेशों के दस्तावेज नहीं मिल रहे हैं। इसके लिए ही आयकर विभाग ने दूसरे दिन भी रामपुर से लेकर लखनऊ तक कुछ चार्टर्ड अकाउंटेंट से पूछताछ शुरू की है। लखनऊ में गोलागंज के बाद चिनहट और गोमती नगर में भी आजम के करीबी चार्टर्ड एकाउंटेट के घर-दफ्तर पर छापा मारा गया है।

जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़े आय और व्यय के बारे में लम्बे समय से आयकर अफसर छानबीन कर रहे हैं। इस बारे में अब तक हुई पूछताछ में कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है। आयकर सूत्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय के पास बड़े पैमाने पर धन ‘पसर्नल लोन’ के रूप में आया, यह दर्शाया गया है। यदि लोन है तो उसका भुगतान भी होना चाहिए। वह दस्तावेजों में कहीं नजर नहीं आता। टीडीएस भी नहीं काटा गया है। ऐसे में सवाल उठता है कि यह लोन ही था अथवा नहीं।

अब तक की पूछताछ में आजम खां के करीबी कोई ठोस जवाब नहीं दे सके। आयकर ने विधायक और जौहर ट्रस्ट के पदाधिकारी नसीर खां के करीबियों पर भी छापेमारी के दूसरे दिन शिकंजा कस दिया है। इसी ट्रस्ट के अधीन जौहर यूनिवर्सिटी और रामपुर पब्लिक स्कूल का संचालन होता है। सपा नेता आजम खां खुद मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के पूर्णकालिक अध्यक्ष हैं। आयकर सूत्रों ने बताया कि शक की बड़ी वजह ‘पर्सनल लोन’ के पुनर्भुगतान(री-पेमेंट) का हिसाब किताब न मिलना है। लगातार पूछताछ और सर्च के बावजूद भी इससे जुड़े दस्तावेज नहीं मिल सके हैं।


पहले से तैयार थे जवाब, हैरान रह गए अफसर
आयकर के अधिकारियों को उम्मीद नहीं थी कि इस छापेमारी के लिए मौके पर पहले से तैयारी मिलेगी। आयकर सूत्रों के अनुसार छापेमारी से आजम या उनके किसी करीबी को जरा भी हैरत नहीं हुई। जैसे उनको पहले से अंदेशा था। क्या सवाल पूछे जा सकते हैं, उनके जवाब भी पहले से तैयार थे। जो आयकर अधिकारी जानना चाहते हैं, उन सवालों के जवाब लाख घुमाने-फिराने के बाद भी हासिल नहीं हुए।

‘असुरक्षित कर्ज’ से आयकर टैक्स के निशाने पर आए बड़े महारथी
एक साल में उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में हुई आयकर छापेमारी की बड़ी वजह असुरक्षित कर्ज बनी। ऐसा कर्ज जो किसी बैंक या वित्तीय संस्था की बजाय व्यक्ति से लिया गया। इसी कर्ज के लेनदेन में कई महारथी फंस गए। पिछले दिनों कई बड़े औद्योगिक समूहों पर हुई छापेमारी की वजह असुरक्षित कर्ज बने। इनके जवाब तलाशते हुए आयकर टीमें छापेमारी करने पहुंच गईं। इसी तरह गैलेंट समूह में हुई छापेमारी में भी असुरक्षित कर्ज की भूमिका अहम रही।

रामपुर में दूसरे दिन भी कई जगह चला सर्च आपरेशन
आजम के घर और जौहर यूनिवर्सिटी पर भारी सुरक्षा के बीच आयकर अधिकारी दूसरे दिन भी जांच करते रहे। गुरुवार को सपा विधायक नसीर खां के फार्म हाउस पर भी छापेमारी की गई। कर चोरी के आरोपों में घिरे आजम खां और उनके जौहर ट्रस्ट से जुड़े लोगों के खिलाफ आयकर विभाग ने बुधवार को रामपुर से लेकर विदिशा तक करीब 30 स्थानों पर छापेमारी की थी। रामपुर में दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी बदली गईं। गुरुवार को एक टीम आजम खां के घर पहुंची तो दूसरी टीम सपा विधायक नसीर खां के घर।

टीम ने जौहर विश्वविद्यालय पहुंचकर भी जांच जारी रखी। वहां कुछ अभिलेख भी खंगाले। हमसफर रिसॉर्ट में भी कार्रवाई जारी रही। राधा रोड स्थित आजम खां के बेटे अदीब के टायर शोरूम पर भी जांच जारी रही। आजम के घर और यूनिवर्सिटी के साथ ही आजम के करीबी रहे आरके जैन के यहां छानबीन की जा रही है। सपा विधायक नसीर खां के बैजना गांव स्थित फार्म पर भी टीम गई है। वहीं, जौहर विवि के पूर्व एकाउंटेंट के यहां भी छापामारी की गई है। इस दौरान आयकर अधिकारी कुछ नहीं बोले। गोल्ड के वैल्युएशन को लखनऊ से आए स्वर्णकार भी मीडिया के सामने कुछ बोलने से बचते नजर आए।

छावनी में तब्दील रहे जौहर विवि और हमसफर रिसॉर्ट
आयकर छापों के दौरान दूसरे दिन भी जौहर विश्वविद्यालय और हमसफर रिसार्ट छावनी में तब्दील रहे। बाहर एसएसबी का घेरा रहा जबकि अंदर आयकर अफसरों की टीम छानबीन करती रही। छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को विश्वविद्यालय गेट से पहले ही फोर्स में रोक दिया। हमसफर रिसार्ट में भी स्टाफ को अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली।

सपा विधायक के फार्म हाउस पर छाप, समर्थक सकते में
सपा विधायक के फार्म हाउस पर छापे से उनके समर्थक सकते में आ गए। तोपखाना से जाने वाले प्रानपुर रोड पर सपा विधायक नसीर अहमद खान का फार्म हाउस है। गुरुवार को बाग और फार्म हाउस में घंटो आयकर विभाग की टीम छानबीन करती रही। रेड के दौरान विधायक समर्थकों में काफी चिंतित दिखाई दिए। फार्म हाउस पर मौजूद चौकीदारों से भी आयकर टीम ने पूछताछ की।

आजम के नजदीकी रिटायर इंजीनियर के घर कार्रवाई जारी
आजम खां के नजदीकी रिटायर इंजीनियर जकीउर्रहमान के भवानीनगर स्थित आवास पर बुधवार से जारी आयकर विभाग की कार्रवाई गुरुवार शाम तक जारी रही। आयकर अधिकारियों की टीम लगातार जांच-पड़ताल में जुटी है। जकीउर्रहमान के आवास पर किसी को बाहर जाने अथवा अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं है। आरएएफ की निगरानी में लगातार आयकर विभाग के अधिकारी गुरुवार को भी जांच-पड़ताल में जुटे रहे।

Share:

ब्रेंट क्रूड की कीमतों में भारी उछाल, 94 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंचे दाम

Fri Sep 15 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। रूस (Russia) के साथ सऊदी अरब (Saudi Arabia) की अगुवाई वाले ओपेक प्लस द्वारा दिसंबर के अंत तक वैश्विक बाजार (global market) में आपूर्ति में 10 लाख बैरल प्रतिदिन की कटौती (10 lakh barrel per day supply cut) जारी रखने का निर्णय लेने के बाद ब्रेंट क्रूड की कीमतों में भारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved