उज्जैन। उज्जैन में हुए आधा करोड़ से अधिक के हवाला कारोबार के मामले में हवाला कारोबारी जैन को पुलिस ने बुधवार को इंदौर आयकर विभाग के सुपुर्द कर दिया है। यहां दिनभर उससे आयकर के अधिकारियों ने हवाला के अवैध धन को लेकर पूछताछ की। उज्जैन के कुछ सर्राफा कारोबारियों के नाम लक्की ने कबूल किए हैं जो हवाला से जुड़कर धन का अवैध हस्तांतरण करते हैं। गौरतलब है कि बोतल में जीएसटी लागू होने के बाद उज्जैन में भी बड़े स्तर पर हवाला कारोबार के माध्यम से व्यापारी धन का हस्तांतरण कर रहे हैं। इसी के चलते पिछले डेढ़ साल से उज्जैन में हवाला कारोबार के जरिए करोड़ों का लेनदेन देशभर में किया जा रहा है। 55.75 करोड़ रुपए बरामद होने के बाद पुलिस और आयकर विभाग हवाला को लेकर सक्रिय हुए हैं हालांकि इसके पहले से उज्जैन में हवाला कारोबार फलफूल रहा है। इस मामले में गिरफ्तार लक्की ने ही पुलिस के समक्ष कबूल किया है कि इसके पहले भी दो बार क्रमश: 32 लाख एवं उनके 22 लाख रुपए महाराष्ट्र और गुजरात में हवाला किए गए हैं। सीएसपी विनोद मीणा ने बताया पुलिस इस मामले में कोई एक्शन नहीं ले पाएगी। आरोपी लक्की को आयकर विभाग इंदौर को सौंप दिया गया है। जब आयकर विभाग लक्की को पूछताछ के बाद छोड़ देगा इसके बाद उज्जैन पुलिस पुलिस दोबारा लकी को पूछताछ के लिए बुलाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved