img-fluid

इनकम टैक्स: चालू वित्त वर्ष में अबतक कि‍तना जमा किया TAX, रिफंड भी तो मिला

September 19, 2024

नई दिल्‍ली । सरकार (Government)की तरफ से बुधवार को डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Direct Tax Collection)का डाटा जारी(Data Release) कर दिया गया। सरकार के डाटा(The government’s data) के अनुसार चालू वित्त वर्ष (2024-25) में 17 सितंबर तक ग्रॉस डायरेक्ट रेवन्यू 21.48 प्रतिशत के सालाना इजाफे के साथ 12.01 लाख करोड़ रुपये रहा है। अधिक रिफंड के बावजूद नेट कलेक्शन 17 सितंबर तक 16.12 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 9.96 लाख करोड़ रुपये रहा है।

2 लाख करोड़ रुपये का हुआ रिफंड


सरकार के आंकड़ों के अनुसार 2024-25 में 17 सितंबर तक 2,05,307 करोड़ रुपये का रिफंड हुआ है। जोकि साल दर साल के हिसाब से 56.49 प्रतिशत अधिक है। पिछले वित्त वर्ष में इसी पीरियड के दौरान 1,31,196 करोड़ रुपये का रिफंड हुआ था।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि अधिक रिफंड की वजह सिस्टेमिक रिफॉर्म और टेक्नोलॉजी है। तकनीक के प्रयोग की वजह से इनकम टैक्स रिटर्न के प्रोसेसिंग की क्षमता बढ़ी है।

पर्सनल इनकम टैक्स से सरकारी खजाने में कितने रुपये आए?

पर्सनल इनकम टैक्स कलेक्शन 1 अप्रैल से 17 सितंबर 2024 तक 6,14,459 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल इसी दौरान 5,00,822 करोड़ रुपये का पर्सनल इनकम टैक्स कलेक्ट हुआ था। यानी 22.70 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। पर्सनल इनकम टैक्स रिफंड की बात करें तो 17 सितंबर 2024 तक 99,230 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर इसमें 46.74 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है।

कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन का क्या है हाल?

1 अप्रैल 2024 से 17 सितंबर 2024 के दौरान कॉरपोरेट इनकम टैक्स कलेक्शन 5,58,616 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष में इसी दौरान कॉरपोरेट इनकम टैक्स कलेक्शन के जरिए सरकारी खजाने में 4,72,904 करोड़ रुपये आए थे। यानी पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इस बार 18.12 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली है।

कॉरपोरेट इनकम टैक्स रिफंड 17 सितंबर 2024 तक 1,06,053 करोड़ रुपये रहा है। जबकि पिछले वित्त वर्ष में अबतक 63,538 करोड़ रुपये का रहा था। यानी कॉरपोरेट इनकम टैक्स रिफंड में सालाना आधार पर 67 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। बता दें, बुधवार को जारी आंकड़े के अनुसार कॉरपोरेट इनकम टैक्स रेवन्यू चालू वित्त वर्ष में 17 सितंबर तक 4,52,563 रुपये रहा है। इसमें 10.55 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है।

चालू वित्त वर्ष में 17 सितंबर 2024 तक सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स कलेक्शन 96 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 26,154 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष के इसी पीरियड में 13,352 रुपये ही कलेक्ट हुआ था। बता दें, 1 अप्रैल से 17 सितंबर 2024 तक अन्य ग्रॉस टैक्स कलेक्शन 1844 करोड़ रुपये रहा है।

Share:

हाईकोर्ट की टिप्‍पणी, कहा- लाउडस्पीकर अगर गणेशोत्सव पर हानिकारक हैं तो ईद पर भी नुकसानदेह

Thu Sep 19 , 2024
मुंबई । बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने बुधवार को कहा कि यदि गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) के दौरान एक लेवल से ज्यादा तेज आवाज में लाउडस्पीकर (Loudspeaker) बजाना हानिकारक है तो फिर ईद (Eid) में भी उसका वही असर होता है। अदालत ने कहा कि गणेश उत्सव की तरह ही लाउडस्पीकर का तेज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved