• img-fluid

    इनकम टैक्स ने स्टूडेंट को भेजा 46 करोड़ का नोटिस, जानें आखिर क्या है मामला

  • March 30, 2024

    ग्वालियर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कॉलेज स्टूडेंट (College Student) को आयकर विभाग (Income Tax Department) ने 46 करोड़ रुपये (46 Crore Rupees) का टैक्स नोटिस (Notice) भेजा है. न्यूज एजेंसी ANI की खबर के मुताबिक इसके बाद छात्र ने उसके खाते से हुए 46 करोड़ रुपये के फर्जी लेनदेन के बाद पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई है.

    क्या है पूरा मामला?
    प्रमोद कुमार दंडोतिया नाम का छात्र मध्य प्रदेश ग्वालियर का रहने वाला है. वह एसएलपी कॉलेज से एमए इंग्लिश कर रहा है. प्रमोद को उस समय एक बड़ा झटका लगा, जब उसे इनकम टैक्स विभाग और जीएसटी विभाग का 46 करोड़ रुपये का नोटिस मिला. दोनों डिपार्टमेंट ने छात्र को नोटिस में जानकारी दी है कि उसके पैन कार्ड नंबर का इस्तेमाल करके साल 2021 में दिल्ली और मुंबई में दो कंपनियों को रजिस्टर किया गया है.

    इसके साथ ही इसके लिए छात्र के बैंक खाते का भी इस्तेमाल किया गया है. नोटिस मिलने के बाद प्रमोद के होश उड़ गए और उसे पहले लगा कि विभाग की तरफ से कोई गलती हो गई होगी. बाद में मामले पर पता लगाने पर छात्र को जनवरी 2021 से 2024 के बीच उसे खाते पूरे 46 करोड़ रुपये के लेनदेन का पता चला.


    छात्र ने कही ये बात
    छात्र ने का है कि वह बड़ी मुश्किल से अपनी कॉलेज की फीस दे पाता है. ऐसे में इतनी बड़ी राशि की लेनदेन करने का सवाल ही नहीं उठता है. इसके साथ ही छात्र ने दावा किया उसके पैन कार्ड नंबर का गलत इस्तेमाल करके फर्जी फर्म खोलकर इस पूरे फ्रॉड को अंजाम दिया गया है. प्रमोद ने यह भी कहा कि इस मामले में उसने इनकम टैक्स विभाग से भी बात करने की कोशिश की, लेकिन उसका भी कोई नतीजा नहीं निकला. इसके बाद छात्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

    एडिशनल एसपी से मांगी मदद
    नोटिस प्राप्त होने पर छात्र ने इस मामले में क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी से मदद मांगी है. एडिशनल एसपी सियाज ने छात्र को साइबर सेल में अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा है. इसके साथ ही पुलिस ने छात्र को फ्रॉड केस दर्ज करने के बाद मामले की कॉपी आयकर विभाग और जीएसटी विभाग के पास जमा कराने की सलाह दी है.

    Share:

    दोस्त को थी गर्लफ्रेंड की कमी, प्रेमिका खोजने के लिए बेस्ट फ्रेंड ने शहर में लगवा दी होर्डिंग

    Sat Mar 30 , 2024
    डेस्क: दोस्तों के बिना जीवन में कोई रस नहीं। दोस्त लोग ही बेरंग जिंदगी में रंग घोलते हैं। सुख-दुख हो या चाहे कोई भी समय हो। एक दोस्त हमेशा अपने दोसेत के लिए खड़ा होता है। अगर उसे किसी चीज की कमी होती है तो दोस्त उस कमी को पूरा करने की कोशिश करते हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved