भिंड (Bhind) । एक युवक को इनकम टैक्स विभाग (income tax department) ने 113 करोड रूपए का नोटिस भेज दिया जिससे युवक के होश उड़ गए। मामला मध्य प्रदेश (Bhind MP ) के भिंड के मिहौना का है जहां के रहने वाले रवि गुप्ता (Ravi Gupta) को 113 करोड़ रुपए का नोटिस (IT Notice) मिला है। नोटिस के अनुसार, व्यक्ति के खाते में 2011-12 के दौरान किए गए लेनदेन से संबंधित है। इससे पहले भी इसी युवक को साढ़े तीन करोड़ रुपए का नोटिस दिया जा चुका है। रवि गुप्ता के साथ ही उनके साथ काम करने वाले उनके दो और साथियों को भी इसी तरह का नोटिस आया है।
इससे पहले भी रवि गुप्ता को साढ़े तीन करोड़ का नोटिस दिया जा चुका है। बात 2019 की है जब रवि को आयकर विभाग की तरफ से पहला नोटिस मिला था। तब गुप्ता से 2011-12 में किए गए कथित ट्रांजैक्शन के लिए साढ़े तीन करोड़ का नोटिस दिया गया था।.
रवि गुप्ता के अलावा उसी बीपीओ के उनके दो सहयोगियों कपिल शुक्ला और खंडवा के प्रवीण राठौर – को 2011-12 के लिए समान आई-टी नोटिस प्राप्त हुए हैं। राठौर के नाम से उनके पैन कार्ड से खोले गए खाते से 290 करोड़ रुपये का लेन-देन किया गया था। एक हीरा फर्म द्वारा खाते से 95 करोड़ रुपये, 47 करोड़ रुपये और 25 लाख रुपये के तीन लेन-देन किए गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved