भोपाल । आयकर विभाग (Income tax department) ने बुधवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) और व्यापारिक नगरी इंदौर (Indore) में एक शिक्षा और निर्माण कंपनी (Education and Construction Company) के कई ठिकाने पर एक साथ दबिश दी (Raids) है। आयकर विभाग के दल इन ठिकानों पर कागजात को खंगालने में लगे हैं और सभी जगह पुलिस बल की तैनाती है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह आयकर विभाग के दलों ने भोपाल व इंदौर में शिक्षा और निर्माण जगत से जुड़े एम समूह के ठिकानों पर एक साथ छापे की कार्रवाई शुरू की। राजधानी के एमपी नगर में इस समूह का कार्यालय है, यहां सुबह के समय आयकर विभाग के दल कई वाहनों में सवार होकर पहुंचे और कार्रवाई शुरू की। इस कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों को उनका परिचय पत्र देखकर प्रवेश दिया जा रहा है, वहीं मुख्य द्वार पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई आय से अधिक की संपत्ति को लेकर की जा रही है। इस कार्रवाई को लेकर बीते रोज आयकर विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई थी और उसमें छापे की रणनीति बनी थी। कुछ अन्य संस्थानों में भी इस तरह की कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved