img-fluid

भोपाल में शिक्षा समूह व बिल्डर सागर ग्रुप के एक दर्जन ठिकानों पर आयकर छापे, इंदौर में भी विश्वविद्यालय

December 08, 2021

भोपाल। मध्यप्रदेश का सागर ग्रुप (Sagar Group) पर आज तड़के आयकर (Income Tax) के छापे डाले जा रहे हैं। यह कार्रवाई इंदौर और भोपाल में अनेक स्थानों पर एक साथ चल रही है। भोपाल का सागर ग्रुप मूलत: बिल्डर का काम करता था, लेकिन पिछले कुछ सालों से इस ग्रुप ने तेजी से पैर पसारे हैं। सागर बिल्डर (Sagar Builders), सागर पब्लिक स्कूल (Sagar Public School), सेज विश्वविद्यालय (Sage University) के अलावा रायसेन जिले के तामोट में इस ग्रुप ने दो बड़ी फैक्ट्रियां शुरू की हैं। संजीव अग्रवाल (Sanjeev Agrawal) इस ग्रुप के मुखिया हैं। भोपाल के अलावा इन्होंने इंदौर में भी सेज विश्वविद्यालय की स्थापना की है। सूत्रों के मुताबिक इस ग्रुप पर 10 साल पहले भी इनकम टैक्स का छापा पड़ा था।

सागर ग्रुप (sagar group) और सेज यूनिवर्सिटी (SAGE university) संचालकों के इंदौर-भोपाल (indore-bhopal) ठिकानों पर आज तडक़े आयकर विभाग (income tax department) ने बड़ी कार्रवाई की। भोपाल (bhopal) का सागर ग्रुप (sagar group) मूलत: बिल्डर का काम करता था, लेकिन पिछले कुछ दिनों में ग्रुप ने सेज यूनिवर्सिटी (sage university) के साथ सागर स्कूल की भी शुरुआत की। रायसेन जिले (Raisen district) के तामोट में इस ग्रुप ने दो बड़ी फैक्ट्रियां शुरू की हैं।
सागर बिल्डर (sagar builder) के संजीव अग्रवाल (sanjeev agarwal) ने भोपाल (bhopal) के अलावा इंदौर (indore) में भी सेज विश्वविद्यालय (sage university) की स्थापना की है। तामोट में इनकी स्प्रिंग मिल (spring meal) पहले से थी। अब इसी गांव में वे एक बड़ी राइस मिल भी शुरू करने जा रहे थे। भोपाल और इंदौर में सागर ग्रुप ने बड़ा निवेश किया है। संजीव अग्रवाल के साथ ही ग्रुप के अन्य संचालकों के घर पर आयकर विभाग की टीमें सर्च कर रही हैं। इस ग्रुप पर एक साल पहले भी आयकर कार्रवाई हुई थी।

Share:

स्टडी में दावा, यह मास्क पहनने से कोरोना कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएगा आपका, जानिए

Wed Dec 8 , 2021
न्यूयॉर्क। इस समय कोरोना वायरस (Coronavirus) का खतरा एक बार फिर बढ़ने लगा है, बल्कि इस बार नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से सबसे ज्‍यादा लोग दहशत में हैं इन्‍ही सब से बचाव के लिए लोग उपाए करने में लगे हुए हैं। वैसे तो कोरोना वायरस (Coronavirus) से सुरक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) से ज्यादा बड़ी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved