img-fluid

इंदौर, भोपाल से लेकर खरगोन सहित कई जगह आयकर छापे

  • February 18, 2025


    आया मौसम आयकर के छापों का

    भोपाल। मार्च का महीना नजदीक आते ही आयकर (Income tax ) कार्रवाई भी तेज हो जाती है इसी के चलते आज इंदौर (Indore), भोपाल (Bhopal) से लेकर खरगोन (Khargone) तक आयकर विभाग के अधिकारियों ने कई जगह छापे मारे।


    आयकर विभाग द्वारा आज सुबह दीक्षित परिवार के महूनाका स्थित भक्त प्रहलाद नगर निवास और कार्यालय के अलावा भोपाल के ठिकानों पर भी छापे मारे, वहीं खरगोन के काटन व्यापारियों के यहां धावा बोला। दीक्षित के यहां तीसरी बार आयकर विभाग द्वारा जहां कार्रवाई की गई, वहीं कॉटन व्यापारियों के द्वारा सब्सिडी चोरी की शिकायत पर ईडी तक में मामले दर्ज हुए थे और इस मामले में ईडी अधिकारियों द्वारा रिश्वत लेकर मामला दबाए जाने की शिकायतें भी हुई थी। इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने पीयूष गोयल को शिकायत की थी, जिसे गोयल ने सही मानते हुए आभार माना था। अभी आयकर विभाग ने इसी कड़ी में कपास व्यापारियों के साथ-साथ ज्वेलर और उसके बाद फिर मीडिया से जुड़े समूह पर भी यह छापे डाले हैं। आयकर विभाग ने भोपाल और ग्वालियर में भी आधा दर्जन से अधिक कारोबारियों के ठिकानों की जांच कर 50 करोड़ से अधिक की कर चोरी पकड़ी है। उसमें रेत, पत्थर, सरकारी ठेेके लेने वाले कारोबारियों के अलावा ज्वेलर्स भी शामिल हैं।

    Share:

    गाड़ी में लगी आग, दो ने कूदकर जान बचाई, एक जिंदा जल मरा

    Tue Feb 18 , 2025
    तीन हादसों में दस की मौत मंगलवार। बीती रात से आज सुबह तक मध्यप्रदेश (MP) के अलग-अलग इलाकों में हुए 3 सडक़ हादसों (road accidents) में 10 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 4 लोग प्रयागराज कुंभ (Prayagraj Kumbh) मेले में जा रहे थे। नर्मदापुरम् के सिवनी-मालवा के कोटालखेड़ी के पास टवेरा और कार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved