img-fluid

अहमदाबाद के real estate समूह के 22 ठिकानों पर आयकर का छापा

October 03, 2021

-इस छापेमारी में 500 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति का हुआ खुलासा

नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) (Central Board of Direct Taxes (CBDT)) ने अहमदाबाद स्थित एक रियल एस्टेट कंपनी पर छापेमारी (raid on real estate company) में 500 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति का पता लगाया है। सीबीडीटी को कर चोरी की जांच के सिलसिले में कुछ दलालों के भी इसमें शामिल होने के सबूत मिले हैं। रियल एस्टेट समूह और दलालों के 22 ठिकानों पर छापेमारी 28 सितंबर को शुरू की गई थी, जो अभी जारी है। आयकर विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी।


आयकर विभाग ने जारी एक बयान में कहा कि सीबीडीटी को मिले दस्तावेजों से रियल एस्टेट समूह की 200 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला है। दलालों के पास मिले दस्तावेजों के मुताबिक 200 करोड़ रुपये की और अघोषित आय की जानकारी संबंधित पक्षों के पास होने की सूचना मिली है। विभाग ने कहा कि कुल मिलाकर इस छापेमारी में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की अघोषित आय का पता चला है।

सीबीडीटी ने छापेमारी के दौरान एक करोड़ रुपये की नकदी और 98 लाख रुपये के जेवर जब्त किए हैं। साथ ही अभी तक 24 लॉकरों पर रोक लगाई गई है। इस छापेमारी में कुछ ऐसे दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं, जिनसे पता चलता है कि पिछले कुछ साल के दौरान बेनामी लोगों के नाम पर संपत्तियों की खरीद की गई। आयकर विभाग ने कहा कि इस छापेमारी में जमीन सौदों में 230 करोड़ रुपये से ज्यादा के नकद लेन-देन को दर्शाने वाले दस्तावेज अब तक जब्त किए गए हैं।(एजेंसी, हि.स.)

Share:

इंदौर के तिल्लोर खुर्द में प्रधानमंत्री मोदी ने लाइव स्ट्रीमिंग से किया संवाद

Sun Oct 3 , 2021
इंदौर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के विजन के साथ शनिवार को इंदौर जिले में राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत सभी गांवों में ग्रामसभा का आयोजन और जल जीवन मिशन के तहत ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों की बैठकें आयोजित की गई। जिले में मुख्य रूप से वर्चुअल रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संवाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved