मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) में आयकर विभाग (Income tax department) ने एक साथ 32 ठिकानों पर छापे मारी (raid) करके 240 करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद की है। इनमें 6 करोड़ रुपये नगद, 5 करोड़ रुपये के गहने और सोने के बिस्किट शामिल हैं। पांच दिन पहले मारे गए छापे के बारे में आयकर विभाग ने अभी तक अधिकृत जानकारी नहीं दी है।
जानकारी के अनुसार आयकर विभाग के 175 अधिकारियों ने जमीन की खरीद-बिक्री करने वालों, सरकारी ठेकेदार, बिल्डर आदि के यहां एक साथ महाराष्ट्र के नासिक, धुलिया, नंदूरबार जिलों में 32 ठिकानों पर 5 दिन पहले छापा मारा था। गोपनीय जानकारी के आधार पर यह छापेमारी लगातार पांच दिनों तक चलती रही। इन सभी के घर से आयकर विभाग को बड़े पैमाने पर बेनामी संपत्ति व नगदी, सोने के बिस्किट मिले हैं। इस छापे को बेहद गोपनीय रखकर पुणे, कल्याण, नागपुर के अधिकारियों को भी शामिल किया गया था।
छापे की कार्रवाई के दौरान यहां मिली नगदी व अन्य बेनामी संपत्ति का हिसाब किताब करने में आयकर विभाग को 12 घंटे का समय लगा था। इस छापेमारी का अब खुलासा हुआ है लेकिन आयकर विभाग ने अभी तक इस बारे में अधिकृत जानकारी नहीं दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved