• img-fluid

    जूता कारोबारियों पर आयकर छापा: बरामद हुई इतनी रकम, मशीनों से नोट गिनते-गिनते थके अधिकारी

  • May 19, 2024

    आगरा. आगरा में आयकर (income tax) विभाग (department) ने शहर के तीन बड़े जूता कारोबारियों (shoe traders) के यहां तलाशी ली। इसमें अब तक 40 करोड़ (40 crores) रुपये नकद बरामद किए जाने की जानकारी मिली है। आयकर विभाग ने शनिवार को एमजी रोड के बीके शूज, धाकरान के मंशु फुटवियर और हींग की मंडी के हरमिलाप ट्रेडर्स पर एकसाथ कार्रवाई की है। गिनती के लिए बैंकों से नोट गिनने की मशीनें (machines) मंगवाई गई हैं। रात तक नोटों की गिनती जारी रही।


    आयकर चोरी की सूचना पर आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने आगरा, लखनऊ, कानपुर के कर्मचारियों के साथ इन कारोबारियों के छह ठिकानों पर कार्रवाई की। इनमें बीके शूज के एमजी रोड स्थित प्रतिष्ठान और सूर्य नगर स्थित घर की तलाशी ली गई। जूते की ट्रेडिंग कर रही मंशु फुटवियर और बीके शूज के मालिक रिश्तेदार हैं और बीते कुछ सालों में ही बाजार में बड़ा नाम बन गए हैं। हरमिलाप ट्रेडर्स का शू मैटेरियल का काम है।


    निवेश और सोना खरीद की जानकारी मिली
    इन्वेस्टिगेशन विंग की 12 से ज्यादा टीमों ने कार्रवाई की। कारोबारियों के पास से भारी मात्रा में जमीन में निवेश, सोने की खरीद की जानकारी भी मिली है। इनर रिंग रोड के पास कारोबारियों ने बड़ा निवेश किया है। लैपटॉप, कंप्यूटर और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं और उनसे डाटा लिया गया है। रसीदें और बिल के साथ स्टॉक रजिस्टर की जांच में कई हैरान कर देने वाली जानकारियां मिली हैं। एक प्रतिष्ठान के संचालक ने अपने आईफोन का लॉक नहीं खोला। उसमें लेनदेन के कई राज छिपे हैं।

    Share:

    कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस में बड़ी कार्रवाई, प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी

    Sun May 19 , 2024
    बेंगलुरु (Bengaluru) । जनता दल सेक्युलर से निलंबित नेता प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) के खिलाफ अरेस्ट वारंट (Arrest Warrant) जारी हुआ है। पिछले महीने इससे जुड़े कई वीडियो वायरल (video viral) हुए जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया था। इसे लेकर विशेष जांच दल (SIT) ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था और प्रज्वल रेवन्ना के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved