img-fluid

Anurag Kashyap &Taapsee Pannu के ठिकानों पर दूसरे दिन भी Income tax raid

March 04, 2021

मुंबई । वर्ष 2018 में बंद हुए ‘फैंटम फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस’ के मुख्य कर्ता-धर्ता रहे फिल्म निर्माता एवं निर्देश अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) , विकास बहल, मधु मंटेना और अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) आदि के ठिकानों पर आयकर विभाग (Income tax raid) की छापेमारी लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी है। आयकर टीम ने अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के घर एवं कार्यालयों से 3 लैपटाप और 4 कंप्यूटर बरामद किया है।

सूत्रों के अनुसार फैटम फिल्म्स से जुड़े लोगों के यहां तीसरे दिन शुक्रवार को भी छापेमारी जारी रह सकती है। हालांकि अभी तक आयकर टीम ने छापेमारी के बारे में कोई अधिकृत जानकारी मीडिया को नहीं दी है।



सूत्रों के अनुसार आयकर टीम (Income tax raid) ने फैंटम फिल्म्स के संचालकों को 20 दिन पहले नोटिस जारी कर फैटम फिल्म्स र्की आर्थिक आमदनी और उस पर की गई टैक्स अदायगी का ब्योरा पेश करने के लिए कहा था। इसके बाद फैंटम फिल्म्स की ओर से ब्योरा भेजा भी गया था, लेकिन आयकर विभाग इससे संतुष्ट नहीं हुआ था। इसी वजह से आयकर विभाग ने बुधवार को अनुराग कश्यप, विकास बहल, मधू मंटेना, तापसी पन्नू एवं अन्य के मुंबई और पुणे स्थित 22 ठिकानों पर छापमारी की थी। बुधवार को आयकर टीम(Income tax raid)  ने अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और तापसी पन्नू से 6 घंटे पूछताछ की थी। गुरुवार को आयकर टीम अंधेरी इलाके के एक दफ्तर में छापेमारी कर रही है। एजेंसी/हिस

Share:

आसान नहीं कुशल गृहणी होना

Thu Mar 4 , 2021
– रंजना मिश्रा आधुनिक नारियों को दो वर्गों में विभाजित किया जा सकता है, एक तो वह जो गृहणी हैं, दूसरी नौकरीपेशा या बिजनेसमैन। आजकल नौकरी या बिजनेस करने वाली महिलाओं को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है और एक गृहणी जो केवल घर संभालती है, उसे बहुत ही साधारण दृष्टि से। किसी गृहणी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved