भोपाल। राजधानी के निकट अफसरों (Officers) के फार्म हाउस वाली कॉलोनी (colony) के पास मेंडोरी (mendoree) के जंगल (forest) से आयकर (Income tax) विभाग ने रात करीब 2 बजे 52 किलो सोना बरामद किया है। सोना एक कार में लदा हुआ था। मामले के तार लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) द्वारा गुरुवार को आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर की गई छापेमारी से जुड़ रहे हैं। पिछले तीन दिन से चल रही बिल्डरों के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई में अब तक दस करोड़ रुपए जब्त किए जा चुके हैं।
सोना किसका, जांच जारी
राजधानी के मेंडोरी इलाके से आयकर अफसरों की टीम ने जो सोना जब्त किया वह एक गाड़ी में भरकर ठिकाने लगाने की तैयारी थी। आयकर विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने सोना जब्ती के दौरान पूरी सावधानी बरती। कार्रवाई को पूरी तरह गुप्त रख 100 पुलिसकर्मियों और 30 गाडिय़ों का कारकेड लेकर रेड की गई। सोना लदी गाड़ी निकल पाती, इसके पहले ही उसे पकड़ लिया गया। सोना किसका है पता लगाया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved