• img-fluid

    INDORE: JRG Realty ग्रुप पर आयकर छापा

  • January 12, 2021

    • टेलीफोन नगर, मल्हारगंज पर पुलिस फोर्स के साथ आयकर का धावा
    • ध्यान शिविर के स्टीकर लगाकर पहुंचे

    इंदौर। लम्बे समय बाद आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने आज शहर में छापामार कार्रवाई की है। 33, टेलीफोन नगर, मल्हारगंज सहित अन्य स्थानों पर आयकर विभाग की टीम पुलिस फोर्स की सहायता से कार्रवाई के लिए पहुंची और वाहनों पर दो दिवसीय महाध्यान शिविर के पोस्टर लगा रखे थे।

    सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई जेआरजी रियलिटी ग्रुप और उनसे जुड़े पार्टनरों के ठिकानों पर की गई है। हालांकि आयकर ने इस छापे की जानकारी अधिकृत रूप से नहीं दी है। मगर सूत्रों का कहना है कि जेआरजी ग्रुप और उससे जुड़े पार्टनरों के यहां यह कार्रवाई की गई, जिनमें तिलक गोयल, पोरवाल से लेकर अनिल धाकड़ के नाम बताए जा रहे हैं। इसमें जेआरजी ग्रुप का डकाच्या में एक बड़ा लॉजिस्टिक पार्क भी है। वहीं जवाहर मार्ग के अलावा आरएनटी मार्ग स्थित मिलिंदा टॉवर में कार्पोरेट दफ्तर है। आयकर विभाग की टीम ने सुपर टेलीफोन नगर, मल्हारगंज सहित कई ठिकानों पर यह कार्रवाई की है, जिसमें बिल्डर अनिल धाकड़ का निवास टेलीफोन नगर भी शामिल है। बड़े पैमाने पर कर चोरी की आशंका के चलते यह कार्रवाई की जा रही है। अब चूंकि इन्वेस्टिगेशन विंग को ही सर्च रेड के अधिकार हैं, लिहाजा उसी के द्वारा इस कार्रवाई को भी अंजाम दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि मुंबई-आगरा हाईवे से जुड़े ग्रुप के लॉजिस्टिक पार्क का क्षेत्रफल लगभग 80 एकड़ है, जिसमें वेयर हाउसिंग से लेकर कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध है। वहीं इनसे जुड़े पार्टनर के कुछ रियल इस्टेट से जुड़े प्रोजेक्ट भी हैं। हालांकि अभी तक आयकर विभाग ने अधिकृत रूप से छापों को लेकर कोई जानकारी मीडिया को नहीं दी है। आयकर विभाग वित्तीय वर्ष के चलते और भी छापेमारी कर सकता है। वैसे भी कोविड काल को लेकर विभाग के टारगेट पूरे नहीं हुए हैं।

    Share:

    गिरावट के साथ खुला घरेलू शेयर बाजार

    Tue Jan 12 , 2021
    मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शुरुआती सत्र में घरेलू शेयर बाजार वैश्विक बाजार से मिले नकारात्मक संकेतों से गिरावट के साथ खुला। सुबह 09:25 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 101.75 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ  49,167.57 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved