कानपुर । यूपी के कानपुर (Kanpur of UP) में आयकर विभाग (Income tax department) ने बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार सुबह सपा नेता पंपी जैन के करीबी इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Businessman Piyush Jain) के घर, फैक्ट्री, आफिस, कोल्ड स्टोर व पेट्रोल पंप पर छापे मारे। आयकर अधिकारियों (income tax officers) ने उनके मुंबई और गुजरात स्थित प्रतिष्ठानों पर भी कार्रवाई की है। अधिकारियों के मुताबिक करीब 150 करोड़ रुपये की कर अपवंचना का मामला सामने आ रहा है। यह कर अपवंचना मुख्य रूप से मुखौटा कंपनियों के जरिए की गई।
आनंदपुरी निवासी पीयूष जैन (Anandpuri resident Piyush Jain) मूलरूप से कन्नौज के छिपत्ती के रहने वाले हैं। उनका वहां घर, इत्र की फैक्ट्री, कोल्ड स्टोर, पेट्रोल पंप भी है। जिस मोहल्ले में वह रहते हैं, वहीं सपा नेता पंपी जैन का भी घर है। पीयूष जैन (Piyush Jain) का मुंबई (Mumbai) में भी घर, हेड आफिस और शोरूम है। उनकी कंपनियां (companies) भी मुंबई में ही पंजीकृत हैं। उनके खिलाफ छापे की कार्रवाई सुबह 11 बजे एक साथ सभी जगह शुरू हुई। छापे के लिए मुंबई की टीम आई थी। मुंबई की टीम (Mumbai team) के नेतृत्व में ही कानपुर के आयकर अधिकारियों की टीम ने छापे मारे। छापे के आयकर की टीम नोट गिनने वाली मशीन लेकर अपने साथ आनंदपुरी (Anandpuri) पहुंची। अधिकारियों (officers) के मुताबिक पीयूष जैन की करीब 40 कंपनियां हैं जिनमें दो मिडिल ईस्ट में भी हैं। इनका इत्र कन्नौज में बनता है, वहीं मुंबई में इनका शोरूम है जहां से इत्र को पूरे देश में बेचा जाता है। साथ ही विदेश में निर्यात भी किया जाता है।
पीयूष जैन का कन्नौज में इत्र का बड़ा कारोबारी है। पीयूष जैन के परिवार की पम्मी जैन समाजवादी पार्टी की नेता है और उन्हें सपा का फाइनेंसर भी माना जाता है। हाल ही में जैन परिवार ने ‘समाजवादी परफ्यूम’ लॉन्चिंग की थी, तभी से वह सरकार के निशाने पर थे। छापेमारी में आयकर विभाग को इत्र व्यापारी पीयूष जैन के घर छापे में कैश के अलावा अहम दस्तावेज भी बरामद किए हैं। परिवार के सभी सदस्यों को घर पर रखा गया है। किसी को भी बाहर जाने की इजाजत नहीं है। परिजनों से दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
कानपुर में सपा नेता के करीबी के घर गुरुवार को हुई छापेमारी से पांच दिन पहले भी आयकर विभाग की टीम यूपी के कई जिलों में छापेमारी की कार्रवाई कर चुकी है। 18 दिसंबर को आयकर विभाग ने यूपी के विभिन्न जिलों में सपा नेताओं के घर और दफ्तरों पर छापेमारी की थी। टीम शनिवार सुबह लखनऊ, मैनपुरी, मऊ में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबियों और सपा नेताओं के घर और कैंप कार्यालय पहुंची थी, इसके बाद टीम ने कार्रवाई शुरू की थी। आयकर की टीम ने मैनपुरी के मनोज यादव, लखनऊ में पूर्व सीएम के ओएसडी जैनेंद्र यादव और मऊ के राजीव राय सहित लगभग एक दर्जन से ज्यादा नेताओं से पूछताछ भी की थी। इन सभी लोगों पर टैक्स चोरी का आरोप था। इसके अलावा लखनऊ में आयकर विभाग ने आंबेडकर पार्क के पास स्थित पूर्व सीएम के ओएसडी जैनेंद्र यादव के घर पर छापेमारी की थी। टीम ने यहां घंटों घर को खंगाला। कई दस्तावेज भी टीम साथ ले गई थी।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी और आरसीएल ग्रुप के मालिक और ठेकेदार सपा नेता मनोज यादव के घर पर इनकम टैक्स का लगातार तीन दिनों तक छापेमारी कर चुकी है। इसी सप्ताह आयकर विभाग की टीम ने पूरे यूपी में सपा नेताओं के घर पर छापेमारी की थी। टीम ने मैनपुरी में मनोज के तीन ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई कर चुकी है। इनकम टैक्स की छापेमारी कार्रवाई के दौरान यहां मौके पर भारी संख्या में पीएसी बल को भी तैनात किया गया था। आपको बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मैनपुरी में मनोज यादव के ठिकानों पर शनिवार सुबह से छापेमारी शुरू की थी जो लगातार तीन दिन तक जारी रही।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved