img-fluid

शनिवार-रविवार को भी खुले रहेंगे इनकम टैक्स ऑफिस, नहीं रुकेगा आपका काम

March 20, 2024

नई दिल्ली: इनकम टैक्स के ऑफिस में शनिवार और रविवार को छुट्टी होती है. लेकिन इस महीने के आखिर में इनकम टैक्स दफ्तरों में कोई छुट्टी नहीं रहेगी. अगले हफ्ते से 31 मार्च से सभी शनिवार और रविवार को ये खुले रहेंगे. दरअसल, इनकम टैक्स विभाग के पास बहुत सारी लंबित शिकायतें और काम पड़े हैं, जिनको करने के लिए देशभर के सभी आयकर कार्यालय 29, 30 और 31 मार्च, 2024 को खुले रहेंगे. यह निर्देश आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 119 के तहत प्रदत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए प्रशासनिक सुविधा के लिए जारी किया गया है.

नहीं होगा लॉन्ग वीकेंड का असर
मार्च के आखिरी हफ्ते में लंबा वीकेंड है. सरकारी दफ्तर और बैंक बंद रहेंगे, लेकिन आपको बता दें कि इनकम टैक्स ऑफिस और आयकर सेवा केंद्र छुट्टी के बावजूद खुले रहेंगे. ऐसा इसलिए ताकि लोग बिना किसी देरी के आराम से अपना आयकर रिटर्न भर सकें. आपको बता दें कि 29 से लेकर 1 अप्रैल तक सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. महावीर जयंती, गुड फ्राईडे के साथ-साथ शनिवार-रविवार की छुट्टी की वजह से काफी लंबा वीकेंड हो गया है.


एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक इन इनकम टैक्स ऑफिस और आयकर सेवा केंद्र छुट्टी के बावजूद खुले रहेंगे. 29 से 31 तक सरकारी छुट्टी है. सभी सरकारी ऑफिस और बैंक इन दिनों में बंद रहेंगे, लेकिन आयकर ऑफिस में छुट्टी होने के बावजूद उन्हें खुला रखा जाएगा.

छुट्टी के दिन भी होगा काम
आपको बता दें कि 29 से लेकर 1 अप्रैल तक की छुट्टी है. 29 को महावीर जयंती की छुट्टी है तो वहीं 30 मार्च को गुड फ्राईडे की छुट्टी है. वहीं 31 मार्च को वित्तीय वर्ष 2017-2018 का आखिरी दिन है, इसलिए उस दिन सरकारी दफ्तर लोगों के लिए बंद रहेंगे, लेकिन इनकम टैक्स ऑफ और आयकर सेवा केंद्र खुले रहेंगे.

बता दें कि आपके पास इनकम टैक्स रिटर्न भरने का आखिरी मौका है. ऐसे में लोग रिटर्न फाइल करने से चूक न जाएं इसलिए आयकर विभाग ने दफ्तरों को खुला रखा है. आप 29 से 31 तक जब की बाकी के दफ्तर बंद रहेंगे अपने आयकर से जुड़ा काम निपटा लें.

Share:

अजय देवगन की ‘मैदान’ की रिलीज पर फिर लगेगी रोक? लीगल पचड़े में फंस सकते हैं बोनी कपूर

Wed Mar 20 , 2024
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. जिसमें से उनकी एक फिल्म ‘मैदान’ भी है. इस फिल्म की रिलीज का लंबे वक्त से इंतजार हो रहा है. अब ये फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज की जानी है. लेकिन हालातों को देखकर ऐसा लग रहा है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved