• img-fluid

    गौशाला की आर्थिक मदद करने पर मिलेगी Income Tax में छूट

  • March 16, 2021

    भोपाल। मुख्यमंत्री (Cheif Minister) गौसेवा योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार द्वारा समस्त गोवंश प्रेमी लोगों को गौ वंश संरक्षण और गौ सेवा से जोडऩे के लिए एक अभियान चलाया गया है। सभी नागरिकों को शासन के गौ वंश संरक्षण और गौसेवा अभियान में जोडऩे के लिए गौपालन बोर्ड का पोर्टल www.gopalanboard.mp.gov.in बनाया गया है। कोई भी व्यक्ति जो गौ सेवा या संरक्षण के इच्छुक हैं वे मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) गौपालन बोर्ड के इस पोर्टल पर जाकर सीधे किसी भी गौशाला को आर्थिक सहयोग प्रदान कर सकते हैं। लोगों द्वारा किए गए आर्थिक सहयोग पर इनकम टैक्स (Income Tax) की धारा-80 जी की छूट का प्रावधान होगा। इसके अलावा गौशाला में स्थायी संरचना बनाने जैसे बोरवेल, शेड, बायोगैस (Biogas) निर्माण तथा पशु आहार के लिए भी दान दिया जा सकता है। यह दान अपने किसी निकटस्थ रिश्तेदार या परिजन की याद में उसकी पुण्यतिथि के अवसर पर या घर में बच्चों के जन्मदिवस या परिवार में शादी की सालगिरह जैसे खुशी के अवसरों पर भी दिया जा सकता है।

    गौ शालाओं के रखरखाव के लिए समाज का सहयोग जरूरी
    गौ सेवा और गौ संरक्षण के लिए सरकार द्वारा प्रदेश में कई गौ शालाएं भी शुरू की गई हैं। इनके संचालन के लिए स्थानीय लोगों के अलावा स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद भी ली जा रही है। गौ शालाओं के संचालन और रखरखाव के लिए समाज का सहयोग भी जरूरी है। इसी उद्देश्य से सरकार ने दान में छूट का प्राविधान किया है। गौ शालाओं के जरिए गौ रक्षा तो होगी ही, दूध से पोषण और गोबर से खेती के लिए जरूरी कम्पोस्ट खाद भी मिलेगी।

    Share:

    स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बेहद फायदेमंद है इलायची, ये हैं सेहत संबंधी फायदें

    Tue Mar 16 , 2021
    आमतौर पर वैसे तो हर घर के किचिन में इलायची (Cardamom) ज़रूर उपलब्ध होती है, जो कि कई औषधीय गुणों से भरपूर है। अगर सर्दियों के मौसम में इलायची (Cardamom) का सेवन किया जाए, तो यह हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ऐसे में हर किसी को रोजाना एक इलायची का सेवन ज़रूर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved