img-fluid

Oppo और Xiaomi समूह के खिलाफ Income Tax विभाग की बड़ी कार्रवाई, अधिकारियों के ठिकानों पर मारे छापे

December 22, 2021

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने चीनी मोबाइल कंपनी ओप्पो ग्रुप (Oppo Group) और Xiaomi ग्रुप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने समूहों से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारियों, निदेशकों, CFO सहित अन्य अधिकारियों के ठिकानों पर छापे मारे हैं. सूत्रों के मुताबिक मुम्बई, दिल्ली-एनसीआर के गुड़गांव, रेवाड़ी में छापे जारी हैं. यूपी के कई लोकेशन में पिछले कुछ समय पहले ओप्पो समूह के ठिकानों पर रेड की थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयकर विभाग राजकोट और हैदराबाद में ओप्पो के वितरण के चीनी साझेदारों के दफ्तरों पर दबिश दी है. हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने भी ऐसी ही छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया था. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारत सरकार पहले ही ओप्पो और वीवो जैसे स्मार्टफोन निर्माताओं को वितरण के लिए चीनी साझेदारों के साथ काम रोकने के लिए दबाव बना रही है. सरकार स्थानीय कंपनियों को फायदा पहुंचाने की बात कह रही है.

बाजार में 10 फीसदी से ज्यादा और 15 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाले ओप्पो और वीवो को मजबूत ऑफलाइन खिलाड़ी माना जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक, इन कंपनियों ने बाजार में वितरण के लिए चीनी साझेदारों की एक व्यवस्था तैयार की है, जिसने भारतीय साझेदारों का ध्यान अपनी ओर खींचा था. अभी तक कोई कानूनी व्यवस्था नहीं होने के चलते भारत सरकार ने अनाधिकारिक रूप से अपनी बात कंपनियों के सामने रखी थी.

Share:

किडनैपिंग के डर से चलते ऑटो से कूदी युवती, ट्विटर पर शेयर की खौफनाक स्टोरी

Wed Dec 22 , 2021
डेस्क: हरियाणा के गुरुग्राम से एक शॉकिंग कर देने वाली खबर आई है जहां एक युवती निष्ठा के साथ ऑटो वाला गलत हरकत करना चाहता था लेकिन वह समय रहते ऑटो वाले का इंटेशन समझ गई और उसने चलते ऑटो से छलांग लगा दी. जिंदगी का सबसे डरावना दिन ट्विटर पर अपनी बात कहते हुए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved