
– इंदौर में बीसीसी में लगेगा मेला
– 1000 से ज्यादा नियुक्ति पत्र बांटेंगे
– ऑनलाइन जुड़ेंगे प्रधानमंत्री मोदी
इंदौर। आयकर (Income Tax) विभाग ( Department) द्वारा 26 अप्रैल को इंदौर (Indore) सहित देश के 45 शहरों (45 cities) में रोजगार मेला लगाया जाएगा। इंदौर में यह मेला ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (Brilliant Convention Center) में लगेगा। इस मेले में 100 से ज्यादा कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस मेले में ऑनलाइन जुड़ेंगे और संबोधित करेंगे।
रोजगार मेले का आयोजन स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा किया जाता रहा है। इस तरह का मेला जब भी लगाया जाता है तो उसमें बहुत सारे उद्योग और कंपनियों को बुलाया जाता है। मेले के माध्यम से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को इन उद्योग, कंपनी में नौकरी दिलाने की कोशिश की जाती है। अब तक चलने वाली इस परंपरा से अलग हटकर इस बार केंद्र सरकार द्वारा आयकर विभाग के माध्यम से रोजगार मेले का आयोजन करवाया जा रहा है। यह मेला 26 अप्रैल को एक साथ एक ही दिन देश के 45 शहरों में आयोजित किया जाएगा।
इस मेले का आयोजन करने से पहले केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न केंद्रीय विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती करने के लिए अभियान चलाया गया। इस अभियान के माध्यम से परीक्षा आयोजित कर पूरी प्रक्रिया करते हुए विभिन्न पदों पर भर्ती की गई। भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब विभिन्न पदों के लिए चयनित किए गए कर्मचारियों को नौकरी ज्वाइन करने के लिए इस रोजगार मेले के माध्यम से नियुक्ति पत्र देने का काम किया जाएगा। इंदौर में यह मेला 26 अप्रैल को सुबह 9.30 बजे से ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया है। इस मेले की कमान संभाल रहे संयुक्त आयकर आयुक्त विपुल चावड़ा ने बताया कि इंदौर के इस मेले में सांकेतिक तौर पर 100 से ज्यादा व्यक्तियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। यह व्यक्ति केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों में नियुक्त होने के अधिकारी होंगे। इस मेले में दोपहर 11.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ऑनलाइन जुड़ेंगे। प्रधानमंत्री द्वारा इस मेले को ऑनलाइन संबोधित किया जाएगा। मेले में अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री भाग लेंगे। इंदौर के मेले में भाग लेने के लिए कौन से केंद्रीय मंत्री आएंगे इसकी कोई जानकारी अभी दिल्ली से नहीं आई है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सभी 45 स्थानों पर अलग-अलग मंत्री इस मेले में भाग लेने के लिए पहुंचने वाले हैं। इस मेले के आयोजन के लिए व्यापक पैमाने पर तैयारी शुरू कर दी गई है। केंद्र सरकार के विभिन्न विभाग इस तैयारी में सहभागिता कर रहे हैं।