जयपुर । आयकर विभाग (Income Tax Department) ने भाजपा से बागी हुए (Who Rebelled against BJP) पूर्व मंत्री यूनुस खान के बेटे (Son of Former Minister Yunus Khan) मेहमूद को (To Mehmood) नोटिस भेजा (Sent Notice) । यूनुस खान भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर डीडवाना से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।
आयकर विभाग ने धारा 131 (1A) के तहत यूनुस खान के बेटे मेहमूद को नोटिस भेजा है। सूत्रों के अनुसार मेहमूद को जोधपुर आयकर भवन में 29 नवम्बर को सुबह 10:56 बजे उप निदेशक अरविन्द कुमार मीना के समक्ष होना पेश है। इस मामले में मेहमूद खुद या अपने किसी अधिकृत प्रतिनिधि को जबाव देने के लिए भेज सकते हैं।
लोगों में चर्चा है कि भाजपा विरोधियों पर ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स की कार्रवाई कर रही है। इसी के चलते यूनुस खान के बेटे मेहमूद काे आयकर विभाग का नोटिस मिला है। यूनुस खान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गुट के माने जाते हैं। यूनुस खान डीडवाना से बीजेपी से टिकट मांग रहे थे। इस बार भाजपा ने टिकट वितरण में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को तवज्जो नहीं दी है। इसके चलत यूनुस खान को भी डीडवाना से टिकट नहीं मिला। इसलिए उन्होंने बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय पर्चा दाखिल कर दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved