• img-fluid

    टैक्सपेयर्स को मैसेज भेज रहा आयकर विभाग, 15 दिन में पैन कार्ड करें जमा

  • August 29, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान आपने फॉर्म 60/61 सब्मिट किया है तो आयकर विभाग (Income tax department) की ओर से आपको एक SMS/ईमेल भेजा जा सकता है। इस मैसेज में आयकर विभाग 15 दिन के भीतर रिपोर्टिंग इकाई को पैन कार्ड (PAN card) सब्मिट करने को कह रहा है। अगर पैन नहीं है तो इसके आवेदन के लिए फॉर्म 49ए भरने को कहा जा रहा है।

    क्या है फॉर्म 60
    एक व्यक्ति को अक्सर वित्तीय लेनदेन के लिए अपना स्थायी खाता संख्या (पैन) बताना या जमा करने की जरूरत होती है। अगर व्यक्ति के पास पैन नहीं है, तो फॉर्म 60 जमा करना होता है। यह फॉर्म एक तरह का घोषणापत्र होता है, जिसमें आवेदक को अपने नाम, पता के साथ ही पैन नंबर नहीं होने की जानकारी देनी होती है। वहीं, फॉर्म 49ए की बात करें तो इसके जरिए आप पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।


    आयकर विभाग का मैसेज
    विभाग के मैसेज में लिखा गया है- वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान फॉर्म 60/61 में आपके द्वारा रिपोर्ट किए गए कुछ लेनदेन के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है। अगर आपके पास पैन नंबर नहीं है, तो इसे तुरंत फॉर्म 49ए के तहत आवेदन करें। अगर पैन मौजूद है तो 15 दिनों के भीतर पैन नंबर रिपोर्टिंग इकाई को जमा किया जाना चाहिए।

    आयकर विभाग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने ट्वीट करके एसएमएस भेजे जाने की पुष्टि की है। विभाग ने कहा कि यह एक वास्तविक एसएमएस/ईमेल है। इस एसएमएस/ईमेल के प्राप्तकर्ता कृपया ध्यान दें: यदि आपके पास पैन नहीं है, तो आपसे पैन प्राप्त करने और रिपोर्टिंग इकाई (आरई) को पैन की रिपोर्ट करने का अनुरोध किया जाता है।”

    बता दें कि रिपोर्टिंग संस्थाओं के उदाहरणों में बैंक, डाकघर आदि शामिल हैं। इस संबंध में किसी जानकारी या सवाल के लिए cmcpc_support@insight.gov.in पर ईमेल कर सकते हैं। इसके अलावा 1800 103 4215 नंबर पर डायल कर जानकारी ले सकते हैं।

    Share:

    दिवालिया हो चुकी जेट एयरवेज के नए मालिक को 30 सितंबर तक देने होंगे 350 करोड़

    Tue Aug 29 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने दिवालिया हो चुकी एयरलाइन जेट एयरवेज (airline jet airways) के कर्जदाताओं (lenders) को 350 करोड़ रुपये के भुगतान (Payment) के लिए जालान-कालरॉक गठजोड़ को 30 सितंबर तक की मोहलत दे दी है। अपीलीय न्यायाधिकरण की तीन-सदस्यीय पीठ ने भुगतान की समयसीमा बढ़ाने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved