img-fluid

गहलोत सरकार के मंत्री के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

October 28, 2023

उदयपुर: राजस्थान के पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा (PCC Chief of Rajasthan Govind Singh Dotasara) के ठिकानों पर ईडी की छापामारी (ED raid) के बाद अब गहलोत सरकार (Gehlot government) के कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना (Cabinet Minister Udaylal Anjana) के घर पर छापामारी से सूबे की सियासत गरमा गई है. आंजना के घर पर किस एजेंसी ने छापामारी की है इसका अभी तक पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया है. सूत्रों के मुताबिक इसे इनकम टैक्स की रेड बताया जा रहा है. आंजना के आठ ठिकानों पर एक साथ छापे मारे गए हैं.

आंजना चित्तौड़गढ़ की निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र से तीन बार से विधायक हैं. आंजना सहकारिता विभाग के मंत्री हैं. इस बार भी कांग्रेस ने उनको वहां से ही प्रत्याशी बनाया है. आंजना के घर पर छापामारी करने के लिए टीमें राजस्थान से बाहर से आई हुई बताई जा रही हैं. आंजना कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मंत्री हैं. वे राजस्थान के मेवाड़ इलाके में कांग्रेस का बड़ा चेहरा हैं. आंजना के घर छापामारी की सूचना के बाद कांग्रेस खेमा आक्रामक मूड में आ गया है और उसने बीजेपी और केन्द्र सरकार पर ईडी तथा आईटी एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है.


आंजना के घर छापामारी की सूचना उदयपुर शहर और प्रदेश में आग की तरह फैल गई और सोशल मीडिया में छा गई. बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कांग्रेस के आरोपों को निराधार बताया है. वहीं राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता किरोड़ीलाल मीणा और नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ तय कर रहे हैं छापामारी. लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. छापामारी से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ता है.

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही ईडी ने पेपर लीक केस को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के कई ठिकानों पर छापमारी की थी. ईडी की इस कार्रवाई से सूबे में सियासी भूचाल आ गया था. ईडी ने डोटासरा के जयपुर और सीकर ठिकानों पर दबिश दी थी. उसके बाद इस मामले को लेकर डोटासरा समेत सीएम अशोक गहलोत, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और अन्य कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया था कि बीजेपी विधानसभा चुनाव की संभावित हार को देखकर बौखला गई है. इसलिए वह ईडी और आईटी को कांग्रेस नेताओं के खिलाफ इस्तेमाल कर रही है.

Share:

मध्यप्रदेश के इस मंदिर में नहीं होता ग्रहण का असर, जानिए वजह

Sat Oct 28 , 2023
खंडवा: साल 2023 का अंतिम चंद्रग्रहण (Last lunar eclipse of the year 2023) लग रहा है. ग्रहण काल मे सभी मंदिरों के गर्भगृह के पट बंद रखे जाएंगे, जो कि देर रात ग्रहण खत्म होने के पश्चात अगले दिन सुबह ही खोले जाएंगे. इस बीच मंदिर परिसरों में श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था भी बाधित रहेगी. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved