चेन्नई । आयकर विभाग (Income Tax Department) के अधिकारियों (Officials) ने आज तमिल फिल्म निर्माताओं (Tamil Filmmakers) के परिसरों (Premises) पर छापेमारी की (Raids) ।आयकर विभाग के अधिकारियों ने संदिग्ध कर चोरी को लेकर मदुरै में तमिल फिल्म निर्माता अंबु चेझियन के परिसरों पर, चेन्नई में फिल्म निर्माता कलाईपुली एस थानू के कार्यालयों और फिल्म निर्माता एस.के. प्रभु के चेन्नई में तेनमपेट आवास पर भी छापेमारी की जा रही है।
अंबू चेझियन ने कई तमिल फिल्मों को फाइनेंस किया है और कई सफल फिल्मों का वितरण भी किया है। उनके गोपुरम फिल्म्स बैनर ने फिल्मों का निर्माण किया है और तमिल में कुछ फिल्मों का वितरण भी किया है। आईटी अधिकारी मदुरै में अंबु चेझियन से संबंधित 40 और चेन्नई में दस स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं।
इससे पहले आईटी विभाग ने 5 फरवरी, 2020 को तमिल फिल्म उद्योग में प्रमुख फाइनेंसरों के आवासों और कार्यालयों पर बड़ी छापेमारी की थी। कर विभाग ने 2020 के तलाशी अभियान में लगभग 38 प्रमुख निर्माताओं और अभिनेताओं पर छापा मारा था, जिसमें सुपर स्टार विजय भी शामिल थे।
आईटी विभाग ने 5 फरवरी, 2020 को अंबु चेझियन के आवास पर छापेमारी में 65 करोड़ रुपये नकद बरामद किए थे। यह कार्रवाई विजय स्टारर बिगिल के रिलीज होने के तुरंत बाद की गई थी और अंबु चेझियन फिल्म के निर्माता थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved