इंदौर। आयकर विभाग ने इंदौर सहित कई ठिकानों पर अल सुबह छापामार कार्रवाई की है। डिजियाना ग्रुप के साथ जानी-मानी कोचिंग संस्था कौटिल्य एकेडमी (Kautaliya Academy) के ठिकानों पर यह छापे डले हैं। डिजियाना ग्रुप (Digiana Group) का लिकर से लेकर खनन, केबल नेटवर्क, प्रॉपर्टी सहित फल-सब्जी व अन्य कारोबार हैं। भिचौली स्थित सम्पत फार्म सहित अन्य ठिकानों पर यह छापे डाले गए।
पिछले दिनों भास्कर समूह पर बड़ी छापामार कार्रवाई की गई थी। इसके बाद अब डिजियाना ग्रुप और कौटिल्य एकेडमी का नंबर आया। सुबह 6 बजे से ही आयकर विभाग की टीम ने पुलिस बल की सहायता से इंदौर, भोपाल (Indore, Bhopal) सहित अन्य ठिकानों पर छापे डाले हैं। आयकर विभाग ने फिलहाल तो अधिकृत जानकारी इन छापों की नहीं दी है, मगर सूत्रों का कहना है कि पिछले दिनों हुए बड़े प्रॉपर्टी के सौदों से लेकर अन्य मामलों में डिजियाना ग्रुप के शामिल होने के चलते यह कार्रवाई की गई है। गुम्मन परिवार का लिकर के साथ-साथ प्रॉपर्टी का तो कामकाज है ही, वहीं खनन के अलावा विशाल केबल नेटवर्क और डिजियाना फ्रेश (Digiana Fresh)के नाम से फल-सब्जी का भी कारोबार है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved