भोपाल: आयकर विभाग (Income Tax Department) की टीम ने गुरुवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कुछ स्थानों पर छापा मार कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये की काली कमाई का पता लगा लिया है. हालांकि विभाग की ओर से अभी औपचारिक खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन, छापे की कार्रवाई में दो दर्जन से ज्यादा अधिकारियों की टीम लगातार जुटी हुई है.
आयकर विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के धार जिले के मनावर में बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी, प्रॉपर्टी ब्रोकर, पेट्रोल पंप व्यवसाय सहित अन्य व्यापारियों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की गई है. इसी तरह टीम के 25 अधिकारियों ने 12 स्थान पर छापे मारे हैं. इनमें मनावर के अलावा इंदौर जिला शामिल है.
आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि कालानी नगर इंदौर में रहने वाले कारोबारी सुरेश मेहता के घर भी आयकर विभाग की टीम जांच कर रही है. इसके अलावा मनावर के बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी आरसी जैन के यहां भी कार्रवाई हुई है. इसी प्रकार पेट्रोल पंप व्यापारी गोलू पहाड़िया, प्रॉपर्टी ब्रोकर जहीर शेख, पंकज, बब्बू टेलर, राजेश शर्मा, अमित मिश्रा के यहां भी आयकर विभाग की टीम छापा मार करवाई घर जांच कर रही है.
गुरुवार को धार जिले के राजगढ़ में चार सर्राफा व्यापारी के यहां भी आयकर विभाग की टीम ने कार्रवाई की है. आयकर विभाग के छापे के बाद से ही व्यापारियों का संपर्क लोगों से टूट गया है. उनके मोबाइल भी बंद हो गए हैं. आयकर विभाग के सूत्रों से यह भी पता चल रहा है कि कई व्यापारियों ने छापा मार कार्रवाई के दौरान आय से अधिक संपत्ति को सरेंडर कर दिया है. इस मामले में विभाग की ओर से औपचारिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved