बेंगलुरू । आयकर विभाग (Income Tax Department) गुरुवार को बेंगलुरू में (In Bengaluru) कुछ निजी शिक्षण संस्थानों (Some Private Educational Institutions) पर टैक्स चौरी की शिकायत पर (On the Complaint of Tax Evasion) छापेमारी की (Raids) । शिकायत में कहा गया कि संस्थान विदेशी छात्रों से भारी मात्रा में शुल्क ले रहे हैं, सीटों को रोक रहे हैं और टैक्स चोरी कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग के अधिकारी सुबह से ही बेंगलुरू के श्री कृष्णदेवराय शिक्षा संस्थान, रेवा विश्वविद्यालय और दिव्यश्री संस्थान और अन्य जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं।एक साथ कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। कॉरपोरेट कार्यालयों और शिक्षा संस्थान समेत 10 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की गई। सूत्रों ने कहा कि कर्नाटक और गोवा जोन से आयकर अधिकारियों की एक टीम छापेमारी कर रही है। कार्रवाई में आयकर विभाग के 250 अधिकारियों की टीम शामिल है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved