img-fluid

आयकर विभाग ने NCR में दो रियल एस्टेट कंपनियों पर मारा छापा, 400 करोड़ रुपये की पकड़ी काली कमाई 

November 25, 2021

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने दिल्ली की दो रियल एस्टेट कंपनियों की 400 करोड़ रुपये की काली कमाई पकड़ी है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने बताया कि एनसीआर के कई ठिकानों पर छापे में करोड़ों की आयकर चोरी भी पकड़ी।

एनसीआर में आयकर छापे, 10 करोड़ की नकदी जब्त
इस दौरान, 10 करोड़ की नकदी जब्त की गई। ये कंपनियां फ्लैट की बिक्री नकद लेकर करती थीं और हिसाब बहीखातों में नहीं मिला। जांच में सामने आया है कि फ्लैटों की बिक्री में नकद ली गई रकम को मुखौटा कंपनियों के खातों में डाला गया।

धर्मार्थ शैक्षणिक संगठनों के नाम पर कर चोरी
एक समूह चैरिटेबल संगठनों के जरिए भी पैसों की हेराफेरी कर रहा था। यह खासतौर से धर्मार्थ शैक्षणिक संगठनों के जरिये कर चोरी को अंजाम दे रहा था। इस राशि को रियल एस्टेट के व्यापार में निवेश कर रहा था। समूह ने फर्जी बिलों के जरिये अपने बही खातों में बकाया भुगतान, गलत निवेश या फंसे हुए कर्ज का हवाला देकर बड़ी रकम का हेरफेर किया था।

Share:

अखिलेश यादव बोले- यूपी में सरकार बनते ही शहीद किसानों के परिजनों को देंगे 25 लाख रुपये

Thu Nov 25 , 2021
नई दिल्‍ली। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव(Samajwadi Party President Akhilesh Yadav) ने भी ट्वीट कर शहीद किसानों को किसान शहादत सम्मान राशि (Kisan Martyrdom Award) देने का ऐलान किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 2022 में समाजवादी पार्टी (SP) की सरकार(Government) के आते ही किसान आंदोलन(Kisan andolan) के शहीदों को 25 लाख की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved