नोएडा। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतमबुद्ध नगर के नोएडा के सेक्टर-50 में एक पूर्व आईपीएस अधिकारी (ips officer) के घर इनकम टैक्स की रेड (income tax raid) में कई सौ करोड़ की बेहिसाब नकदी बरामद की है। इनकम टैक्स (Income Tax) के सर्वे में देर रात 1 बजे तीन लॉकर खोले गए। जानकारी के मुताबिक इन लॉकर से करीब 3 करोड़ रुपये की नकदी मिली। यह वही लॉकर है जिनकी आयकर विभाग (Income tax department) को तलाश थी। नकदी इतनी मात्रा में थी नोटों की गिनती के लिए मशीन लगाई गई। रात करीब 3 बजे से ही नोटों की गिनती जारी रही।
आयकर विभाग (Income tax department) को उनकी तलाश है जिनके यह लॉकर है। नोटों की गिनती के लिए मशीन लगाई गई है। रात करीब 3:00 बजे से ही नोटों की गिनती जारी रही। ये बेनामी संपत्ति तीन संदिग्ध लोगों की है। इनकम टैक्स की टीम संदिग्ध लोगों के बेनामी संपत्तियों (benami properties) को तलाशने में जुटी है। सेक्टर 50 में आयकर विभाग ने मानसम कंपनी (Manasam Company) के दफ्तर में सर्वे किया। मकान नंबर ए 6 के बेसमेंट में करीब 650 से ज्यादा लॉकर को किराए पर दिया गया था। इस कंपनी के मालिक पूर्व आईपीएस हैं जोकि यूपी कैडर और 1983 बैच के डीजी रैंक के अधिकारी हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व आईपीएस अधिकारी (Officer) की पत्नी के नाम पर निजी तौर पर प्राइवेट लॉकर किराए पर देने का काम किया जाता है। यह उनका पुश्तैनी काम है। इन्हीं में से किसी लॉकर में अघोषित 20 लाख की नकदी होने की जानकारी आयकर विभाग को मिली थी। इसके बाद टीम ने इनके लॉकर की जांच के लिए छापेमारी की। बताया जा रहा है कि जांच में आईपीएस अधिकारी (ips officer) और उनका परिवार भी सहयोग कर रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved