मुंबई । महाराष्ट्र के जालना में (In Maharashtra’s Jalna) हुई आयकर विभाग की छापेमारी (Income Tax Department Raid) किसी फिल्मी ड्रामे से कम नहीं थी (Was Not less than a Film Drama) । छापेमारी करने गए सारे अधिकारी (All the Officers who went to Raid) बाराती बनकर गए थे (Had Gone as Baraati) । पूरी कार्रवाई के फसस्वरूप 56 करोड़ रुपये नकद, 32 किलोग्राम सोना और 14 करोड़ रुपये के मूल्य के हीरे, अन्य संपत्ति दस्तावेजों और डिजिटल डेटा सहित कुल 390 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई।
लगभग 260 आयकर विभाग के कर्मचारी और पुलिस अधिकारी छापे मारने के लिए “बाराती” का वेश बनाकर चले। टीमों ने स्टील, कपड़े और रियल एस्टेट में काम करने वाले दो व्यापारिक समूहों से संबंधित परिसरों, गोदामों और फार्महाउस पर छापे मारे। अधिकारियों का कहना है कि ये आइडिया मददगार रहा, क्योंकि वे करोड़ों के आभूषणों को जब्त करने में सफल रहे।
बता दें कि आईटी विभाग ने छापेमारी के लिए 120 वाहनों का इस्तेमाल किया। हालांकि, सभी वाहन अलग-अलग चले गए, ताकि किसी को छापेमारी की सूचना न मिले। सभी वाहनों को इस तरह सजाया गया था, जिससे ऐसा लगे कि वे किसी की बारात के हैं। कुछ वाहनों में “दुल्हन हम ले जाएंगे” लिखा हुआ बोर्ड भी था। इस स्लोगन का अक्सर दूल्हे को ले जाने वाली कारों में इस्तेमाल किया जाता है।
छापेमारी के दौरान जब्त की गई नकदी को गिनने में अधिकारियों को करीब 13 घंटे का समय लगा। व्यापारिक समूहों द्वारा कथित कर चोरी के बारे में इनपुट के बाद तलाशी ली गई थी। आईटी विभाग ने छापेमारी के लिए 260 अधिकारियों की पांच टीमों का गठन किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved