• img-fluid

    कोरोना से आयकर विभाग के प्रधान निदेशक (जांच) जौहरी का निधन

  • September 10, 2020

    • 24 घंटे में 1172 लोगों ने दम तोड़ा

    भोपाल। कोरोना संक्रमण के कारण आज सुबह आयकर विभाग के प्रधान निदेशक (जांच)आलोक जौहरी का रायपुर में निधन हो गया। 1988 बैच के अधिकारी जौहरी कोरोना संक्रमित हो गए थे। रायपुर के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। जौहरी के निधन से मप्र-छत्तीसगढ़ आयकर विभाग के दफ्तर में शोक की लहर दौड़ गई।
    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार सुबह अपने आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 95 हजार 735 मरीज बढ़े और 1172 लोगों ने दम तोड़ दिया। अब देश में मरीजों की कुल संख्या 44 लाख 65 हजार 864 हो गई है। वहीं, 9 लाख 19 हजार 18 एक्टिव केस हैं। 34 लाख 71 हजार 784 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक देश में 75 हजार 62 लोगों की कोरोना की वजह से जान जा चुकी है।
    भोपाल में आज 206 नए केस
    उधर, कोरोना का संक्रमण दिन पर दिन भयावह होता जा रहा है। आज राजधानी भोपाल में 206 नए केस सामने आए हैं। सितंबर के दस दिनों में हर रोज 200-250 नए मरीज मिले हैं। नौ दिन में करीब 2006 केस आ चुके हैं। वहीं संक्रमण से 28 लोगों की मौत हो गई है। राजधानी में 206 नए कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही कुल मरीजों का आंकड़ा 13450 हो गया है। लेकिन, इनमें करीब आधे यानी 6052 संक्रमित ऐसे हैं, जिन्हें नहीं पता कि उन्हें कोरोना कैसे हुआ। जबकि ये मरीज न तो किसी संक्रमित के संपर्क में आए, न ही इनकी कोई कॉन्टैक्ट हिस्ट्री मिली है।

    Share:

    प्यारे और मुख्तार की अवैध संपत्तियों की सूची आईटी को सौंपी

    Thu Sep 10 , 2020
    भोपाल। नाबालिग बच्चियों से यौन शोषण के आरोपी प्यारे मिया और कुख्यात गैंगस्टर व माफिया मुख्तार मलिक की करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्तियों की सूची भोपाल पुलिस ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सौंप दी है। आईटी जांच कर यह पता लगाएगी कि मुख्तार व प्यारे ने कम समय में करोड़ों रुपये की संपत्ति कैसे खड़ी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved