-ऐप पर टीडीएस और लाभांश सहित अन्य जानकारी होगी उपलब्ध
नई दिल्ली (New Delhi)। आयकर विभाग (Income Tax Department) ने करदाताओं (taxpayers) के लिए एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च (new mobile app launched) किया है। अब करदाता इस ऐप के जरिए टीडीएस समेत वार्षिक सूचना विवरण (Annual Information Statement including TDS) (एआईएस) अपने मोबाइल फोन पर देख सकेंगे।
वित्त मंत्रालय ने बुधवार को जारी एक बयान में बताया कि आयकर विभाग ने करदाताओं के लिए एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। मंत्रालय के मुताबिक इस ऐप से करदाताओं को स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) एवं स्रोत पर कर संग्रह (टीसीएस), ब्याज, लाभांश और शेयर सौदों के बारे में व्यापक सूचना प्राप्त होगी। इसके साथ ही उन्हें इस पर अपनी राय देने का भी विकल्प मिलेगा।
आयकर विभाग के मुताबिक करदाता इस मोबाइल ऐप के जरिए वार्षिक सूचना विवरण (एआईएस) और करदाता सूचना ब्योरा (टीआईएस) में उपलब्ध सभी जानकारी को देख सकेंगे। विभाग ने बताया कि करदाताओं के लिए ‘एआईएस’ (एआईएस फॉर टैक्सपेयर) एक मोबाइल एप्लिकेशन है। इसे आयकर विभाग नि:शुल्क उपलब्ध करा रहा है, जो गूगल प्ले और ऐप स्टोर पर मौजूद है।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बताया कि एआईएस अनुपालन को सुगम बनाने और करदाता को बेहतर सेवाएं प्रदान करने लिए आयकर विभाग की एक और पहल है। करदाता एआईएस और टीआईएस में उपलब्ध टीडीएस एवं टीसीएस, ब्याज, लाभांश, शेयर लेनदेन, कर भुगतान, आयकर रिफंड सहित अन्य चीजों (जीएसटी आंकड़ा, विदेशी प्रेषण आदि) से संबंधित जानकारी देखने के लिए इस मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही करदाता के पास ऐप में प्रदर्शित जानकारी पर प्रतिक्रिया देने का विकल्प और सुविधा भी है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved